Chambalkichugli.com

सेमीफाइनल में यशस्वी और श्रेयस फ्लॉप, ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाकर बचाई टीम की लाज

ऋतुराज गायकवाड़

Duleep Trophy Semifinal: ऋतुराज गायकवाड़ ने दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम को संकट से उबारा। मुश्किल हालात में खेलते हुए गायकवाड़ की यह पारी जुलाई 2024 के बाद टीम इंडिया में न खेलने के बावजूद चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में कामयाब रही। वहीं, श्रेयस अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 25 रन पर खलील अहमद का शिकार बने। ऋतुराज गायकवाड़ ने संकट में संभाली टीम इंडियन प्रीमियर लीग में CSK की कप्तानी कर चुके ऋतुराज गायकवाड़ वेस्ट जोन के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे। टीम 10 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन गायकवाड़ ने एक छोर संभाला और आर्यन देसाई के साथ 82 रनों की अहम साझेदारी की। देसाई 39 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद गायकवाड़ ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 42 और रन जोड़े, जिससे टीम संकट से बाहर आ गई। वन-मैन आर्मी बनें ऋतुराज गायकवाड़ इंडियन प्रीमियर लीग में CSK की कप्तानी कर चुके ऋतुराज गायकवाड़ वेस्ट जोन के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे और टीम 10 रन पर 2 विकेट गंवाने के बावजूद आर्यन देसाई के साथ 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। देसाई 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गायकवाड़ ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 42 और रन जोड़े। अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर दिलीप ट्रॉफी में गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, तो उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के रास्ते खुल सकते हैं। भारतीय टेस्ट टीम को नंबर-3 पर मजबूत बल्लेबाज की तलाश है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में करुण नायर और साई सुदर्शन दोनों असफल रहे थे। टॉप ऑर्डर में बैटिंग का अनुभव रखने वाले गायकवाड़ इस रिक्त स्थान को भरने के लिए तैयार नजर आते हैं।

MP में लोकायुक्त का छापा, भ्रष्ट अधिकारियों पर कसा शिकंजा

लोकायुक्त

Lokayukta action : मध्य प्रदेश में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मंडला में समिति प्रबंधक को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। वहीं झाबुआ में स्टेट बैंक के दो कर्मचारी मुद्रा लोन के बदले पैसे लेते हुए धराए गए। किसान के लोन को पास कराने और कागजात की कमी पूरी करने के नाम पर आरोपी से पैसे की मांग की गई थी। इस शिकायत के आधार पर किसान ने लोकायुक्त में आवेदन दिया। शिकायत मिलने के बाद आज लोकायुक्त की टीम ने बिंझिया चौराहा, मंडला में कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। झाबुआ में मुद्रा लोन पर रिश्वत का खुलासा जिले के खवासा में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान स्टेट बैंक खवासा शाखा में पदस्थ दो कर्मचारियों को मुद्रा लोन के बदले 10-10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। किराना व्यवसायी पनकेश ने लोकायुक्त पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि चार लाख रुपये के मुद्रा लोन के एवज में उनसे 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टेट बैंक खवासा शाखा में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर और स्टोर कीपर को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 और बीएनएस 61(2) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रजनीकांत की ‘कुली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी लॉन्च, घर बैठे ऐसे देख सकेंगे फिल्म

रजनीकांत की 'कुली'

Coolie OTT Release: रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कुली एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। बता दें कि यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इसने महज 20 दिनों में ही अच्छा कलेक्शन कर लिया। इतना ही नहीं, फिल्म अभी भी बड़े पर्दे पर मौजूद है, लेकिन कलेक्शन पहले जैसा नहीं है। इसी बीच, मेकर्स ने तय कर लिया है कि कुली ओटीटी पर कब और कहां आएगी। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। रजनीकांत स्टारर इस फिल्म का क्लैश वॉर 2 से हुआ था, लेकिन फिर भी कुली ने अच्छी कमाई की है। इस फिल्म ने शुरुआत से लेकर अंत तक अच्छा कारोबार किया है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद कुली अब ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है। इस ओटीटी पर रिलीज होगी कूली अगर आपने अभी तक रजनीकांत की फिल्म कुली सिनेमाघरों में नहीं देखी है, तो आप इसे ओटीटी पर ही देखने का प्लान बना रहे हैं। आपको ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यह जल्द ही ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है। बता दें कि कुली इसी महीने अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। इस बात से नराज़ हुए फैंस जैसे ही अमेज़न प्राइम वीडियो ने घोषणा की, कि यह फिल्म हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में रिलीज़ हो रही है, फैंस के बीच चर्चा तेज़ हो गई। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि फिल्म हिंदी में कब और कहां देखी जा सकेगी। कुछ लोगों का मानना है कि यह फिल्म हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो सकती है, जबकि कुछ अनुमान लगा रहे हैं कि हिंदी वर्शन किसी अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। इस बीच दर्शक उत्सुकता के साथ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

आयरन की कमी पहचानने का आसान तरीका, महिलाएं करवा सकती हैं ये टेस्ट

महिलाएं

Ferritin test for women: महिलाएं अक्सर अपने रोज़मर्रा के काम, घर-गृहस्थी और निजी ज़िंदगी में व्यस्त रहते हुए अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ कर देती हैं। थकान, कमज़ोरी और बालों का झड़ना जैसी समस्याओं को अक्सर सामान्य मान लिया जाता है, लेकिन ये आयरन की कमी के संकेत भी हो सकते हैं। दुनिया भर में हर पाँचवीं महिला में आयरन की कमी पाई जाती है। ऐसे में फेरिटिन टेस्ट बेहद ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि इससे शरीर में आयरन के स्तर की सटीक जानकारी मिलती है। आइए जानते हैं कि फेरिटिन टेस्ट क्या है और यह महिलाओं के लिए क्यों ज़रूरी है। महिलाओं की एनर्जी का असली इंडिकेटर फेरिटिन एक खास प्रोटीन है जो शरीर में आयरन को जमा करता है। जरूरत पड़ने पर रिलीज़ करता है। आमतौर पर एनीमिया की जांच के लिए हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया जाता है, लेकिन कई महिलाओं में हीमोग्लोबिन सामान्य होने के बावजूद कमजोरी, थकान और एनर्जी की कमी बनी रहती है। इसका कारण अक्सर फेरिटिन स्तर में छुपी कमी होती है, जिसे सिर्फ फेरिटिन टेस्ट से ही पता लगाया जा सकता है। महिलाओं के लिए फेरिटिन टेस्ट क्यों है जरूरी पीरियड्स, प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में आयरन की जरूरत बढ़ जाती है। जिन महिलाओं को अक्सर थकान, कमजोरी या पैरों में बेचैनी महसूस होती है, उनके लिए फेरिटिन टेस्ट बेहद अहम है। यह टेस्ट यह पता लगाने में मदद करता है कि आपकी कमजोरी सिर्फ जीवनशैली या तनाव की वजह से है या शरीर में वास्तविक आयरन की कमी है। लो फेरिटिन का मतलब केवल एनीमिया नहीं होता। यह मेंटल हेल्थ, बालों की ग्रोथ, इम्यूनिटी और थायरॉयड को भी प्रभावित कर सकता है। वहीं, अगर फेरिटिन का स्तर बहुत ज्यादा हो, तो शरीर में अंदरूनी सूजन हो सकती है, जिससे गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं। महिलाओं में लो फेरिटिन प्रेग्नेंसी के दौरान जटिलताओं का कारण भी बन सकता है। इसलिए यह सिर्फ एक टेस्ट नहीं है बल्कि भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचाने का एक अहम उपाय भी है। आयरन से जुड़ा सामान्य मिथक कई लोग सोचते हैं कि संतुलित डाइट लेने से आयरन की कमी पूरी हो जाती है, लेकिन यह हमेशा सही नहीं है। कई महिलाएं केवल हरी सब्जियों पर निर्भर रहती हैं, जिनमें नॉन-हीम आयरन होता है, जो शरीर में आसानी से एब्जॉर्ब नहीं होता। यहां तक कि मांसाहारी महिलाएं भी पर्याप्त आयरन नहीं ले पातीं। खासकर अगर वे चाय और कॉफी ज्यादा पीती हैं, क्योंकि ये आयरन के एब्जॉर्प्शन को रोकती हैं। ऐसी परिस्थितियों में फेरिटिन टेस्ट शरीर में आयरन के स्तर को समझने और सही इलाज करने में बेहद मददगार साबित होता है।

इस हफ़्ते कौन सा शो रहा नंबर वन, क्या ‘बिग बॉस 19’ ने खोला खाता? देखिए पूरी टीआरपी लिस्ट…

टीआरपी लिस्ट

TRP Report Week 34: टीवी शोज़ की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा हर हफ्ते आने वाली टीआरपी लिस्ट से लगाया जाता है, जिसे दर्शक बड़ी उत्सुकता से देखते हैं। बार्क (BARC) ने 2025 के 34वें हफ्ते की रिपोर्ट जारी कर दी है। इस बार की रेटिंग्स में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। कुछ शोज़ ने टॉप पोज़िशन पर अपनी पकड़ मजबूत की, जबकि कुछ को बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा। अनुपमा स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ दर्शकों के बीच फिर से हिट हुआ है। इस हफ्ते शो ने 2.4 की शानदार रेटिंग हासिल की, जिससे यह टॉप पोजीशन पर पहुँच गया। खासकर अनुपमा और राही के बीच बढ़ते तनाव ने दर्शकों को पूरी तरह बांध रखा।वहीं पूर्णविराम ने भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कहानी में नया रोमांच जोड़ दिया। फैंस इस ड्रामे के हर मोड़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 इस हफ्ते टीआरपी चार्ट्स में दूसरे नंबर पर बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। स्टार प्लस का नया शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने धमाकेदार एंट्री की। 2.0 की रेटिंग हासिल की। शो में तुलसी की जिंदगी में आने वाले भावनात्मक उतार-चढ़ाव और ट्विस्ट ने दर्शकों को पूरी तरह बांध रखा, जिससे यह सीधे दूसरे स्थान पर काबिज हो गया। ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय तक टॉप 2 की पोजीशन बनाए रखने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस बार थोड़ा पीछे रह गया। समृद्धि शुक्ला की मुख्य भूमिका वाले इस शो को 2.0 की टीआरपी मिली, जिसके कारण यह तीसरे स्थान पर खिसक गया। बदलती कहानी और कड़ी टक्कर के बीच फैंस की लोकप्रियता के बावजूद शो को इस बार झटका सहना पड़ा। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस बार 1.9 की टीआरपी के साथ चौथे स्थान पर रहा। लंबे समय तक चार्ट के टॉप पर रहने वाला यह शो अब थोड़ी पीछे हटता नजर आ रहा है। दर्शकों को शो की पहले जैसी मस्ती और मजेदार पल नहीं मिल रहे, जिससे इसकी पकड़ कमजोर पड़ती जा रही है। उड़ने की आशा स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ लंबे समय से पांचवें पायदान पर टिका हुआ है। इस हफ्ते भी इसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। मेकर्स के लिए अब चुनौती यह है कि कहानी में नए और रोमांचक ट्विस्ट लाकर शो को टॉप चार में वापस लाया जाए और दर्शकों की रुचि बनाए रखी जा सके। बिग बॉस 19 इस हफ्ते सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ खूब सुर्खियों में रहा। हाल ही में शुरू हुआ यह रियलिटी शो पहले ही हफ्ते में टीआरपी लिस्ट में शामिल हो गया। इसे 1.3 की रेटिंग मिली, जो शुरुआत के लिहाज से मजबूत है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांचक टकराव, ड्रामा और चौंकाने वाले ट्विस्ट दर्शकों को पूरी तरह बांध रहे हैं।

काले धन पर IT का शिकंजा, इंदौर-भोपाल में 250 करोड़ का खुलासा

इंदौर-भोपाल में 250 करोड़ का खुलासा

IT Raid in Bhopal: भोपाल और इंदौर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। आईटी की टीम ने छापेमारी के दौरान करोड़ों की बेनामी नगदी और बोगस बिलिंग के दस्तावेज बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में राजधानी भोपाल के साइंस हाउस संचालक जितेंद्र तिवारी, लालघाटी के मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता और इंदौर के डिसेंट मेडिकल्स संचालक का नाम प्रमुख रूप से उभरा है। लालघाटी के सप्लायर पर बड़ी कार्रवाई आईटी विभाग की छापेमारी में लालघाटी स्थित मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के ठिकानों से भारी भरकम कागजात जब्त किए गए हैं। टीम को 100 करोड़ रुपए से अधिक की बोगस बिलिंग से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। छापे के दौरान 12 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। वहीं एक लॉकर को सीज किया गया है, जिसे अधिकारियों द्वारा दोबारा खोला जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें अहम सबूत मिल सकते हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि राजेश गुप्ता के युगांडा में इन्वेस्टमेंट के ठोस सबूत मिले हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट कारोबार में भी बड़े पैमाने पर पैसा लगाने से जुड़े दस्तावेज हाथ लगे हैं। 150 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश आयकर विभाग की छापेमारी में भोपाल के साइंस हाउस और इंदौर के डिसेंट मेडिकल्स से करीब 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, यह पूरा खेल फर्जी बिलिंग के जरिए चल रहा था। इंदौर की एमआर-5 कॉलोनी स्थित डिसेंट मेडिकल्स से अब तक दो करोड़ रुपए कैश जब्त किया जा चुका है। वहीं, यहां से मिले लॉकरों को सीज कर दिया गया है। उन्हें जल्द ही खोला जाएगा। विभाग का मानना है कि इन लॉकरों से और भी बड़ी रकम व अहम दस्तावेज बरामद हो सकते हैं। क्यों पड़ा आयकर विभाग का छापा? इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी का मुख्य मकसद बोगस बिलिंग रैकेट को उजागर करना है। जांच में सामने आया कि आरोपी मेडिकल डिवाइस को अन्य राज्यों और विदेशों से बेहद कम कीमत पर मंगवाते थे। फिर फर्जी बिल बनाकर इन्हें ऊंची कीमत पर सप्लाई कर भारी मुनाफा कमा रहे थे। इस अवैध सिस्टम के जरिए टैक्स चोरी की जा रही थी, जिससे सरकार को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा था।

42 की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा, एक हफ्ते में तीसरे खिलाड़ी ने लिया संन्यास

क्रिकेट

Indian Cricket Legend Amit Mishra Announced His Retirement: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 25 साल लंबे करियर के बाद गुरुवार को उन्होंने संन्यास का ऐलान किया। भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 खेलने वाले मिश्रा ने कहा कि बार-बार होने वाली चोटें और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मौका देने की सोच ने उन्हें यह बड़ा फैसला लेने पर मजबूर किया। अब मिश्रा कोचिंग, कमेंट्री और युवा क्रिकेटरों को तैयार करने की नई पारी खेलेंगे। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 76, वनडे में 64 और टी20 में 16 विकेट चटकाए। रिटायरमेंट के ऐलान के दौरान मिश्रा ने बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, सपोर्ट स्टाफ, टीम के साथियों और परिवार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि फैंस के प्यार और समर्थन ने उनके सफर को और भी खास बना दिया। मिश्रा ने भावुक होते हुए कहा कि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। सोशल मीडिया पर भावुक संदेश संन्यास के ऐलान के बाद अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनका पहला प्यार, शिक्षक और खुशी का सबसे बड़ा जरिया रहा है। 25 साल का यह सफर गर्व, कठिनाइयों, सीख और प्यार से भरा रहा। मिश्रा ने बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, कोचों, सपोर्ट स्टाफ, साथ खेलने वाले खिलाड़ियों और खासतौर पर फैंस का आभार जताया। कैसा रहा अंतरराष्ट्रीय और IPL करियर अमित मिश्रा ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में डेब्यू किया, जहां उन्होंने पहली ही पारी में पांच विकेट झटके। 2013 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 18 विकेट लेकर जवागल श्रीनाथ के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। मिश्रा 2014 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की ओर से चमके और 10 विकेट अपने नाम किए। 2017 में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में सक्रिय रहे। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला और क्रिकेट को यादगार विदाई दी।

क्यों चर्चा में हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर आशीष कपूर? पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

आशीष कपूर

Ashish Kapoor Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है। उन पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने साउथ दिल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना पिछले महीने दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान हुई थी, जहां आशीष पर महिला से रेप करने का आरोप है। गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार थे आशीष कपूर पुलिस के मुताबिक, आशीष कपूर गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहे थे। सबसे पहले उनकी लोकेशन गोवा में ट्रैक हुई, लेकिन बाद में वे वहां से पुणे पहुंच गए। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी थीं। लंबे पीछा करने के बाद आखिरकार उन्हें पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्टाग्राम पर बढ़ी दोस्ती शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी और आशीष कपूर की पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। पहले उसने अभिनेता को फॉलो किया, जिसके बाद आशीष ने भी उसे फॉलो कर बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी। पीड़िता का आरोप है कि आशीष ने बताया था कि वह अगस्त में दिल्ली आ रहा है। अपने दोस्त के घर पर होने वाली हाउस पार्टी में उसे भी बुलाया। महिला इस निमंत्रण को स्वीकार कर पार्टी में पहुंच गई। हाउस पार्टी में टॉइलट के अंदर हुआ विवाद महिला का कहना है कि वह आशीष कपूर के दोस्त के घर आयोजित हाउस पार्टी में गई थी। इसी दौरान जब वह टॉइलट गई तो आशीष कपूर भी पीछे-पीछे वहां आ गए। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और वहां मौजूद मेहमानों के बयान दर्ज किए गए। गवाहों के बयानों से यह पुष्टि हुई कि आशीष कपूर और महिला टॉइलट के अंदर काफी देर तक मौजूद थे। शादी का वादा कर यौन शोषण का आरोप सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता और आशीष कपूर की मुलाकात कुछ साल पहले एक टीवी प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और अभिनेता ने उससे शादी का वादा किया। आरोप है कि इसी बहाने आशीष ने उसका शारीरिक शोषण किया। इसके बाद में शादी से मुकर गए। पीड़िता का कहना है कि दोस्त के घर हुई पार्टी के दौरान भी उसने यौन शोषण किया। जब महिला ने शादी की बात उठाई तो उन्होंने टाल दिया, जिसके बाद झगड़ा हुआ। शिकायत दर्ज होने के बाद सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया। आशीष कपूर कई धारावाहिकों का हिस्सा रह चुके हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी गोपनीयता बरती जा रही है। संभावित गवाहों से पूछताछ जारी है। यह भी पढ़ें :https://chambalkichugli.com/the-beauty-of-the-springs-of-madhya-pradesh-will-go-to-visit-these-5-waterfalls-to-roam-in-mesmerized-rain/  

IPL के टिकट होंगे महंगे, फैन्स की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, अब इतना होगा रेट

IPL Tickets

40 GST will be Levied on IPL Tickets: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के टिकट अब पहले से महंगे होने वाले हैं। जीएसटी काउंसिल ने टिकटों पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसका सीधा असर दर्शकों की जेब पर पड़ेगा। 2026 से जब IPL का अगला सीजन खेला जाएगा, तब फैंस को स्टेडियम में जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए ज्यादा खर्च करना होगा। फैंस की जेब पर बढ़ेगा बोझ जीएसटी काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए IPL के टिकट पर टैक्स दर को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। इस बढ़ोतरी का सीधा असर क्रिकेट फैंस पर पड़ेगा। स्टेडियम जाकर मैच देखने वालों को अब टिकट के लिए पहले से कहीं ज्यादा कीमत चुकानी होगी। आने वाले सीजन में फैंस की जेब ढीली होना तय है। लाइव मैच का मज़ा लेना महंगा सौदा हो सकता है। नए नियम के बाद IPL टिकटों की कीमत सीधी तौर पर बढ़ जाएगी। इससे पहले 1000 रुपये के टिकट पर 28% जीएसटी लगने के बाद कुल कीमत 1280 रुपये होती थी, लेकिन अब वही टिकट 1400 रुपये का पड़ेगा। यानी फैंस को 120 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। इसी तरह 500 रुपये का टिकट अब 700 रुपये और 2000 रुपये का टिकट 2800 रुपये में मिलेगा। IPL 2026 से यह बढ़ोतरी लागू होगी, जिससे स्टेडियम में जाकर मैच देखने का मज़ा और महंगा हो जाएगा। फैंस की घट सकती है भीड़ IPL टिकट महंगे होने से स्टेडियम में फैंस की मौजूदगी पर असर पड़ सकता है। अब तक बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर जाकर मुकाबलों का मजा लेते रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई कीमतों के चलते उनकी संख्या में कमी आ सकती है। इसका सीधा असर IPL की लोकप्रियता पर भी दिखाई दे सकता है। वहीं मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों पर राहत दी गई है। इनमें 500 रुपये तक के टिकट पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा और उससे अधिक कीमत वाले टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। इसके साथ ही सट्टेबाजी, जुए, लॉटरी, घुड़दौड़ और ऑनलाइन मनी गेमिंग पर भी 40 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया गया है।

मिडिल क्लास को मिलेगी राहत, इन चीजों पर नहीं लगेगा टैक्स…

GST Tax Slabs Rate 2025

GST Tax Slabs Rate 2025 List Update: अब टैक्स स्लैब की जटिलता खत्म होने जा रही है। GST काउंसिल ने 4 स्लैब की जगह केवल दो स्लैब रखने का फैसला लिया है। नए ढांचे के तहत 5% और 18% की दरें लागू होंगी। इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा क्योंकि रोजमर्रा की जरूरत की चीजों से लेकर कार और एसी तक अब पहले से सस्ते होंगे। आम आदमी को बड़ी राहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कई जरूरी सामान और सेवाओं पर अब जीएसटी नहीं लगेगा। दूध, रोटी, पराठा और छेना जैसे फूड आइटम पूरी तरह टैक्स फ्री होंगे। इसके अलावा इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। सरकार ने 33 जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ दुर्लभ और गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को भी टैक्स से पूरी तरह मुक्त कर दिया है। लक्जरी और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स दर बढ़ाकर सीधा 40% कर दिया है। इसमें महंगी और बड़ी कारें, 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें शामिल होंगी। तंबाकू उत्पादों पर भी अब पहले से ज्यादा टैक्स देना होगा। सरकार का मानना है कि इससे एक तरफ राजस्व बढ़ेगा तो दूसरी तरफ अनहेल्दी और गैर-जरूरी चीजों की खपत पर लगाम लगेगी। 22 सितंबर से लागू होंगे नए टैक्स स्लैब वित्त मंत्री ने घोषणा की कि नए जीएसटी स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू होंगे। बता दें तंबाकू उत्पादों पर 40% जीएसटी दर को लागू करने में अभी समय लगेगा। सरकार का उद्देश्य इन बदलावों से आम जनता को राहत देना साथ ही छोटे कारोबारियों को मजबूती देना और तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों की खपत को सीमित करना है। एंटरटेनमेंट होगा महंगा जीएसटी काउंसिल ने होटल इंडस्ट्री और आम सेवाओं पर बड़ा राहत पैकेज दिया है। अब 7500 रुपये तक के किराये वाले होटल कमरों पर टैक्स घटाकर 12% से 5% कर दिया गया है। जिम, सैलून, योग सेंटर और नाई की दुकान जैसी सेवाओं पर भी जीएसटी 18% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कैसिनो, रेस क्लब और आईपीएल जैसे बड़े खेल आयोजनों के टिकट पर टैक्स बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया है, जिससे इनकी एंट्री पहले से महंगी हो जाएगी। PM मोदी ने क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी काउंसिल के फैसलों को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दरों में कटौती और सुधारों से आम जनता, किसान, MSME, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा सभी को राहत मिलेगी। पीएम ने कहा कि ये बड़े बदलाव नागरिकों की जिंदगी बेहतर बनाएंगे और छोटे कारोबारियों के लिए व्यापार करना आसान बनाएंगे।