Chambalkichugli.com

Morena News: आज मुरैना पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, ट्रैफिक प्लान जारी….

Morena News

Morena News: मुरैना। बागेश्वर धाम सरकार के प्रसिद्ध महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज दोपहर 2 बजे मुरैना जिले के जौरा कस्बे में पधारेंगे। वे कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित विशाल धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे। पंडित शास्त्री करीब चार घंटे जौरा में रुकेंगे। इस दौरान वे माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जो ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा। वे यहां श्री बैकुंठ श्री कल्याण उत्सव का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर परमार्थ न्यास के सहयोग से किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था में बदलाव धार्मिक आयोजन के मद्देनज़र मुरैना पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। कार्यक्रम स्थल और जौरा कस्बे के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नूराबाद टेकरी से सबलगढ़, कैलारस और जौरा जाने वाले मार्गों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। कैलारस और सबलगढ़ की ओर जाने वालों को सिकरौदा नहर और देवगढ़ होते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा। सबलगढ़ और कैलारस से मुरैना की ओर आने वाले यात्रियों को भी इसी वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कई जगहों पर गाड़ियाँ खड़ी करने की व्यवस्था की: 1. सीएम राइज स्कूल, जौरा 2. शासकीय अस्पताल परिसर 3. स्टेडियम, जौरा 4. कांता पोल फैक्ट्री परिसर 5. पहाड़गढ़ रोड – कारस बाबा मंदिर के सामने 6. जेएन स्कूल के पास स्थित खुली भूमि READ MORE: किसानों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 अक्टूबर से होगी सोयाबीन खरीदी

Bhavantar Yojana 2025: किसानों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 अक्टूबर से होगी सोयाबीन खरीदी

Bhavantar Yojana 2025

Bhavantar Yojana 2025: भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए भावांतर भुगतान योजना 2025 का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक किसान पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक प्रदेश की विभिन्न मंडियों में सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। योजना का उद्देश्य किसानों को फसल के उचित मूल्य की गारंटी देना है। अगर बाजार में बिकने वाला रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹5328 प्रति क्विंटल से कम रहता है, तो सरकार उस अंतर की भरपाई सीधे किसानों के खाते में करेगी। इसके लिए हर दिन का मॉडल रेट तय किया जाएगा (Bhavantar Yojana 2025)। उदाहरण के लिए, यदि सोयाबीन का औसत विक्रय मूल्य ₹4500 प्रति क्विंटल रहा, तो सरकार ₹828 प्रति क्विंटल की भरपाई करेगी। इस पूरी प्रक्रिया को ई-मंडी सिस्टम से जोड़ा गया है । भोपाल कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए। प्रचार के लिए बैनर, व्हाट्सएप, SMS, और रैली आयोजित की जाएगी। मंडियों में भावांतर सहायता डेस्क भी स्थापित की जा रही हैं। READ MORE: इंदौर से 6 नई फ्लाइट होगी शुरू, इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, जानें पूरी जानकारी

MP Direct Flights: इंदौर से 6 नई फ्लाइट होगी शुरू, इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, जानें पूरी जानकारी

MP Direct Flights

MP Direct Flights: देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक के लिए भी अब फ्लाइट चलेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने इनमें से जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए फ्लाइट्स की घोषणा के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, नवी मुंबई और रीवा के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, नवी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा 8 अक्टूबर के बाद की जाएगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया कि फिलहाल रनवे के निर्माण कार्य के कारण रात की उड़ानों पर रोक है। यह काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए चालू किया जाएगा। इससे उड़ानों की संख्या 100 प्रतिदिन तक पहुंचने की संभावना है। नवी मुंबई और रीवा के लिए उड़ानें नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी पर काम अंतिम चरण में है। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों को उड़ानों की अनुमति मिल चुकी है। वहीं रीवा के लिए अलायंस एयर द्वारा सेवा शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि सभी प्रस्तावों को अनुमति दी जा चुकी है। अब संचालन की जिम्मेदारी एयरलाइंस की होगी। इन शहरों से होगा इंदौर का सीधा कनेक्शन विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों के शुरू होने के बाद इंदौर से सीधा हवाई संपर्क इन शहरों से हो जाएगा। मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, जबलपुर, रीवा, गोंदिया, नासिक और शारजाह (यूएई)। अभी इंदौर एयरपोर्ट से कुल 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है, जिनमें सबसे अधिक फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद यह संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है। READ MORE :  कजाकिस्तान में MP के खिलाड़ियों ने जीते 17 पदक, सीएम डॉ. मोहन ने दी10.81 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि