Chambalkichugli.com

GWALIOR CRIMES : नाले में मिला फोटोग्राफर का शव, शराब के नशे में गिरने की आशंका

GWALIOR CRIMES

GWALIOR CRIMES : ग्वालियर। शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र में 3 जनवरी को दोपहर एक फोटोग्राफर का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। शव गुढ़ा स्थित देसी शराब दुकान से कुछ ही कदम की दूरी पर मिला था। जिसके बाद सूचना मिलते ही माधौगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त की गई। DATIYA NEWS : दतिया में भाजपा पार्षदों पर भूमि अतिक्रमण का आरोप, साधु-संतों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन दोपहर में मिली मौत की खबर मृतक की पहचान 44 वर्षीय नरेश सिंह सिकरवार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मुरैना जिले के जौरा भटपुरा का रहने वाला था और वर्तमान में पत्नी व बच्चों के साथ ग्वालियर में रह रहा था। परिजनों के अनुसार नरेश शनिवार 3 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे नाले में शव मिलने की सूचना मिली। शराब के नशे में गिरने की आशंका पुलिस और परिजनों का कहना है कि नरेश शराब पीने का आदी था। मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है कि वह शराब की दुकान से शराब लेकर नाले की पुलिया पर बैठकर पी रहा था। इसी दौरान नशे की हालत में संतुलन बिगड़ने से वह नाले में गिर गया और बाहर नहीं निकल सका। ठंड और पानी के कारण उसकी मौत होने की संभावना है। GWALIOR CRIMES : ग्वालियर में रेस्टोरेंट संचालक से साइबर फ्रॉड, चार दिन बाद खाते से निकले 99,850 रुपए पुलिस कर मामले की जांच मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों की माने तो पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।

DATIYA NEWS : दतिया में भाजपा पार्षदों पर भूमि अतिक्रमण का आरोप, साधु-संतों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

DATIYA NEWS

DATIYA NEWS : मध्यप्रदेश। दतिया के वार्ड क्रमांक-12 में शासकीय और आश्रम की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर विवाद सामने आया है। साधु-संतों और स्थानीय लोगों ने भाजपा पार्षद बृजेश दुबे और दीपू यादव पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए शनिवार को कलेक्टर बंगले पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की। वार्ड क्रमांक-12 में गहराया भूमि विवाद साधु-संतों का आरोप है कि वार्ड क्रमांक-12 में स्थित शासकीय एवं आश्रम की भूमि पर प्रभावशाली जनप्रतिनिधियों द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उनका कहना है कि यह भूमि वर्षों से धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग में है। GWALIOR CRIMES : ग्वालियर में रेस्टोरेंट संचालक से साइबर फ्रॉड, चार दिन बाद खाते से निकले 99,850 रुपए मंदिरों के अस्तित्व पर संकट का आरोप ज्ञापन में बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान शंकर जी सहित अन्य देवी-देवताओं के प्राचीन मंदिर शासन की भूमि पर बनाए गए थे, जिनका निर्माण उस समय के पटवारी द्वारा कराया गया था। इन मंदिरों में वर्षों से नियमित सेवा-पूजा होती आ रही है। वर्तमान में आश्रम परिसर में बेसहारा गौवंश का संरक्षण भी किया जा रहा है। जेसीबी से जमीन समतल करने का आरोप साधु-संतों का आरोप है कि आश्रम से लगी शासकीय भूमि पर जेसीबी मशीन चलवाकर जमीन को समतल किया जा रहा है और अवैध रूप से प्लॉट काटे जा रहे हैं। इस दौरान आश्रम की बाड़ भी तोड़ दी गई, जिससे कड़ाके की ठंड में गौवंश सड़क पर भटकने को मजबूर हो गया। धमकी देने का भी लगाया आरोप संतों का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और सत्ता का हवाला देकर डराने का प्रयास किया गया। यह आश्रम 29वीं वाहिनी बटालियन के सामने, गड़रिया की चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, जहां जमीन की कीमत अधिक बताई जा रही है। GWALIOR CHAIN SNATCHING : ग्वालियर के साईं मंदिर में चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात प्रशासन से कार्रवाई की मांग ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने शासकीय और आश्रम की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

GWALIOR CRIMES : ग्वालियर में रेस्टोरेंट संचालक से साइबर फ्रॉड, चार दिन बाद खाते से निकले 99,850 रुपए

GWALIOR CYBER CRIME

GWALIOR CRIMES : ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक बार फिर नया तरीका अपनाकर रेस्टोरेंट संचालक को निशाना बनाया। आरटीओ के नाम से भेजी गई एम-परिवहन ई-चालान की APK फाइल। फाइल खोलते ही मोबाइल हैक हो गया और कुछ दिन बाद बैंक खाते से 99,850 रुपए निकाल लिए गए। MORENA CRIMES: मुरैना में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त: एक ही दुकान में आठवीं बार चोरी व्हाट्सऐप पर आई फर्जी APK फाइल न्यू ग्रेसिम विहार कॉलोनी में रहने वाले 39 वर्षीय शैलेन्द्र बैस ‘राधव’ रेस्टोरेंट के संचालक हैं। 25 नवंबर को उनके व्हाट्सऐप पर आरटीओ के नाम से एम-परिवहन ई-चालान की APK फाइल आई, जिसमें उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिखा था। फाइल खोलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। दतिया दर्शन के दौरान निकले खाते से पैसे चार दिन बाद शैलेन्द्र बैस दतिया के पीतांबरा पीठ दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय उनके मोबाइल पर दो मैसेज आए, जिसमें खाते से 49,950 और 49,900 रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली। खाता ब्लॉक कराई, थाने में शिकायत घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत ICICI बैंक पहुंचकर खाता ब्लॉक कराया और ई-जीरो पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। बाद में हजीरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया। GWALIOR TOURNAMENT : झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के लिए ‘गुदड़ी का लाल’ टूर्नामेंट, 8 टीमों ने दिखाई प्रतिभा पुलिस की अपील: रहें सतर्क सीएसपी रोबिन जैन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या APK फाइल को न खोलें, क्योंकि इसके जरिए मोबाइल हैक कर बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

GWALIOR CHAIN SNATCHING : ग्वालियर के साईं मंदिर में चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात

GWALIOR CHAIN SNATCHING :

GWALIOR CHAIN SNATCHING : ग्वालियर। शहर के साईं बाबा मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। बता दें कि आरोपित महिलाओं ने भीड़ का फायदा उठाकर बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। दर्शन के दौरान हुई चोरी गणपति बिहार कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय निर्मला शर्मा, पत्नी राजेंद्र कुमार शर्मा, 1 जनवरी को दोपहर करीब 2:15 बजे साईं बाबा मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। लाइन में लगकर दर्शन करने के बाद वह घर लौटीं, तब उन्हें अपने गले से 14 ग्राम सोने की चेन गायब होने का पता चला। घर पर काफी तलाश के बाद भी चेन नहीं मिली, जिसके बाद शुक्रवार रात वह अपने पति के साथ पड़ाव थाना पहुंचीं और चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शॉल डालकर ध्यान भटकाया, दूसरी महिला ने निकाली चेन शिकायत के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों की जांच की। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दर्शन के दौरान एक महिला बुजुर्ग के ऊपर शॉल/दुपट्टा डालकर ध्यान भटकाती है, जबकि दूसरी महिला उसी आड़ में उनके गले से सोने की चेन निकाल लेती है। दोनों महिलाएं कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर भीड़ में गायब हो जाती हैं। MP COLD WAVE : ठंड से कांपा ग्वालियर–चंबल, घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी पुलिस कर रही तलाश पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपित महिलाओं की पहचान शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों और मंदिर में आने-जाने वाले संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

MP COLD WAVE : ठंड से कांपा ग्वालियर–चंबल, घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

COLD WAVES

MP COLD WAVE : ग्वालियर। मध्यप्रदेश में ठंड ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने ग्वालियर–चंबल संभाग सहित प्रदेश के 9 जिलों में अति घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रही। इन जिलों में अति घने कोहरे की चेतावनी मौसम केंद्र के अनुसार ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है। वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। MP WEATHER UPDATE : कोहरे से ढका प्रदेश, ग्वालियर-चंबल में बारिश का अलर्ट अगले दो दिन और गिरेगा तापमान मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। साथ ही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रातें और सर्द होंगी। ग्वालियर–चंबल संभाग के प्रमुख शहरों का तापमान ग्वालियर: 10.2°C दतिया: 8–9°C के आसपास भिंड: 9–10°C शिवपुरी: 6.0°C मुरैना: 9°C (अनुमानित) GWALIOR NEWS : ग्वालियर में अंबेडकर की तस्वीर जलाने पर बवाल, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन जारी सावधानी जरूरी घने कोहरे के कारण सुबह और रात के समय हाईवे पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह सकती है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और वाहन चालकों को सतर्क रहने की जरूरत है।