Chambalkichugli.com

GWALIOR ACID CASE : 58 दिन बाद एसिड अटैक पीड़ित विधवा महिला की मौत, जेठ पर हत्या का मामला दर्ज

GWALIOR AICD ATTACK

GWALIOR ACID CASE : मधय्रपदेश। ग्वालियर के कंपू इलाके के अवाड़पुरा में 7 नवंबर को एसिड अटैक पीड़िता ने दम तोड़ दिया। बता दें कि घायल 28 वर्षीय विधवा तराना खां का दिल्ली के एक अस्पताल ईलाज चल रहा था। तराना ने 58 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष किया, लेकिन बीती रात उनका निधन हो गया। पुलिस के मुताबिक, तराना पर हमला उसके जेठ मुशीर खां ने किया था। आरोपी महिला से विवाह करना चाहता था, लेकिन तराना ने इनकार कर दिया था। जिस्से गुस्साए जेठ नें महिला पर तेजाब डाल दिया। सूचना की माने तो घटना के समय तराना के शरीर के लगभग 80 प्रतिशत हिस्से झुलस गए थे और उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित हुई थी। MORENA NEWS : युवतियों ने मनचले को सिखाया सबक; मेले में जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी मुशीर खां को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक तौर पर उस पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। तो वहीं, तराना की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तराना के पति की 10 महीने पहले मौत हो गई थी। इसी दौरान आरोपी ने लगातार विवाह का दबाव बनाया और शराब की लत के चलते नाराज होकर हमला किया। आरोपी फिलहाल जेल में बंद है और आगे की दांच की जा रही है।

MORENA NEWS : युवतियों ने मनचले को सिखाया सबक; मेले में जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

MORENA NEWS

MORENA NEWS : मध्यप्रदेश। मुरैना के पशुपतिनाथ मेले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मनचले युवक की अभद्र हरकतों से नाराज युवतियों ने उसे सरेआम पकड़कर जमकर पीट दिया। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Train theft case : लश्कर एक्सप्रेस में बदमाशों का आतंक, लश्कर एक्सप्रेस में लाखों की लूट आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पिटाई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने मेले में लगे ‘मौत के कुएं’ के पास खड़ी युवतियों पर आपत्तिजनक कमेंट किया। बता दें कि युवक की इस हरकत से युवतियां भड़क गईं और उन्होंने उसे वहीं घेर लिया। भीड़ जुटी, वीडियो हुआ वायरल युवक को पिटता देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 4 से 5 युवतियां युवक के साथ मारपीट करती हुई साफ नजर आ रही हैं। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Train theft case : लश्कर एक्सप्रेस में बदमाशों का आतंक, लश्कर एक्सप्रेस में लाखों की लूट

GUNA NEWS

Train theft case : गुना। आगरा से मुंबई जा रही ट्रेन संख्या 12162 लश्कर एक्सप्रेस में बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। गुना स्टेशन से कुछ मिनट पहले एक शातिर बदमाश ने बुजुर्ग महिला यात्री के सिरहाने रखा जेवरातों से भरा बैग झपट लिया और चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। इस घटना ने एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। MORENA NEWS : 5 लाख के विवाद में गोलियां चलीं: मुरैना में रिटायर्ड फौजी ने की फायरिंग नींद में थी महिला, बदमाश ने मारा झपट्टा आगरा निवासी पीड़िता बेबीताई (60), अपने पति के साथ कोच S-3 में यात्रा कर रही थीं। ट्रेन के धीमे होते ही आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और पिंक रंग का हैंडबैग लेकर अंधेरे में गायब हो गया। महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बदमाश फरार हो चुका था। बैग में थे लाखों के जेवर और नकदी महिला के अनुसार बैग में करीब 7.5 तौला सोना, 850 ग्राम से अधिक चांदी, 56 हजार रुपये नकद और आधार, पैन, राशन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज थे। कुल नुकसान लाखों में आंका गया है। GWALIOR CRIMES : नाले में मिला फोटोग्राफर का शव, शराब के नशे में गिरने की आशंका जांच में जुटी जीआरपी घटना की सूचना पर रानी कमलापति स्टेशन पर मामला दर्ज किया गया, जिसे जीआरपी थाना गुना भेजा गया है। सूचना के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।