Chambalkichugli.com

SHEOPUR NEWS : श्योपुर एटीएम चोरी की कोशिश: युवक गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ

ATM THEFT

SHEOPUR NEWS : मध्यप्रदेश। श्योपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोरी की वारदात सामने आयी। बुधवार सुबह चोरी की कोशिश करते हुए एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी के नाम इमरान है, और वह कोटा (राजस्थान) का रहवासी है। ASHOK NAGAR NEWS : धर्म परिवर्तन मामला; चंदेरी में एक आरोपी गिरफ्तार, प्रचार सामग्री जब्त फंसे रुपए निकालने की कोशिश में पकड़ाया आरोपी पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम मशीन में काली पट्टी लागर पैसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद एएसआई ब्रजराज यादव मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आरोपी एटीएम मशीन में फंसे रुपए निकालने की कोशिश करते पकड़ा गया। पुलिस के साथ मौजूद हर्षित गोयल की मदद से आरोपी को काबू में किया गया। जाँच में जुटी पुलिस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टीआई सत्यम गुर्जर ने आम नागरिकों से अपील की है कि एटीएम से पैसा नहीं निकलने या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत बैंक या पुलिस को सूचना दें। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। MORENA NEWS : 5 लाख के विवाद में गोलियां चलीं: मुरैना में रिटायर्ड फौजी ने की फायरिंग

BHIND HONOR KILLING : लवर के साथ भागी बेटी, बदनामी के डर से पिता ने मारी गोली

HONOR KILLING

BHIND HONOR KILLING : मध्यप्रदेश। भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के खिरिया थापक गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी 21 वर्षीय विवाहिता बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि मृतका की पहचान निधि धानुक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पिता मुन्नेश धानुक को गिरफ्तार कर लिया है। TRAFFIC JAM MORENA : कैलारस में 3 घंटे जाम, एंबुलेंस फंसी; अतिक्रमण बना कारण चाचा के साथ भागी भतीजी पुलिस के अनुसार, निधि की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद वह अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। बताया जा रहा है कि प्रेमी रिश्ते में उसका चाचा लगता था। इस घटना के बाद परिवार और समाज में बदनामी की बात कहकर पिता ने बेटी की हत्या कर दी। GWALIOR COLD WAVE : पश्चिमी विक्षोभ से ग्वालियर–चंबल में बदलेगा मौसम, ठंड और मावठे के आसार बाप ने बहला-फुसलाकर ली जान सूचना के मुताबिक मंगलवार शाम निधि अपने पिता से मिलने गई थी। आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर गांव के बाहर सरसों के खेत में ले जाकर गोली मार दी। जिसके बाद मृतका की मां ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

TRAFFIC JAM MORENA : कैलारस में 3 घंटे जाम, एंबुलेंस फंसी; अतिक्रमण बना कारण

TRAFFIC JAM MORENA

TRAFFIC JAM MORENA : मध्यप्रदेश। कैलारस कस्बे में एनएच-552 और पहाड़गढ़ रोड तिराहे पर मंगलवार देर शाम करीब तीन घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। सबलगढ़, पहाड़गढ़ और मुरैना की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बता दें कि स्थिति इतनी खराब रही कि जाम करीब 4 किलोमीटर तक फैल गया और एक 108 एंबुलेंस समेत बसें, कारें व ट्रक फंस गए। SHIVPURI ACCIDENT  NEWS : शिवपुरी में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत अवैध गुमठियों से संकरी हुई सड़क सूचना की मने तो जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे दोबारा लगाई गई अवैध गुमठियां बताई जा रही हैं। हाल ही में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया था, लेकिन कार्रवाई के बाद फिर से कब्जे हो गए, जिससे सड़क संकरी हो गई। शाम 6 बजे शुरू हुआ जाम धीरे-धीरे विकराल हो गया। BAJRANGDAL PROTEST : हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, लाउडस्पीकर और मीट दुकानों पर कार्रवाई की मांग तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची। साथ ही नागरिकों ने मांग की है कि तिराहे पर स्थायी पुलिस तैनाती और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि बार-बार लगने वाले जाम से राहत मिल सके।