Tanya Mittal Lifestyle : तान्या मित्तल अपने आलीशान लाइफस्टाइल और दौलत से जुड़ी कहानियों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ के दौरान उनके बॉडीगार्ड्स ने पुलिस अधिकारियों और लोगों की जान बचाई थी।
अब बिग बॉस 19 के घर के अंदर भी तान्या अपने आलीशान घर को लेकर सुर्खियों में हैं। नीलम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका घर किसी भी फाइव-स्टार या सेवन-स्टार होटल से ज्यादा भव्य है। Tanya ने बताया कि उनके घर का एक पूरा फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए है, जहां हर फ्लोर पर पांच-पांच हेल्पर तैनात हैं। अपने घर को उन्होंने ‘धरती पर स्वर्ग’ बताया और कहा कि जो भी उनके मैंशन में एक बार आएगा, उसे दोबारा होटल में ठहरने का मजा नहीं आएगा।
उनके आलीशान दावों ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। इस संबंध में सामने आया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, “यार मुझे तो इसका घर देखना है।” दूसरे ने कहा, “दीदी को शायद जल्द ही BB19 के घर से बाहर जाना होगा।” तीसरे ने कमेंट किया, “ये स्वर्ग तो इसे 5-स्टार होटल जैसा लगता है।” चौथे ने लिखा, “यार ये किस दुनिया में रहती है।”