Mrunal Thakur comment on Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ को ठुकराने और अनुष्का शर्मा को लेकर टिप्पणी की है। इससे पहले भी मृणाल बिपाशा बसु पर बॉडी शेमिंग वाले बयान को लेकर विवादों में घिरी थीं। अब इस नए वीडियो के सामने आने के बाद एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।
‘सुल्तान’ में डेब्यू से किया इंकार
मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया कि उन्हें सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ से बॉलीवुड डेब्यू का मौका मिला था। एक्ट्रेस ने खुद ही इस फिल्म को ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि वह उस समय इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थीं।
मृणाल का मानना है कि अगर उन्होंने उस दौर में यह प्रोजेक्ट किया होता, तो शायद अपनी पहचान खो बैठतीं। दिलचस्प बात यह है कि जिस एक्ट्रेस ने फिल्म ‘सुल्तान’ में काम किया, वह अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, जबकि मृणाल लगातार नए प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनी हुई हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है। इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
अनुष्का शर्मा पर तंज का अंदेशा
हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में मृणाल ठाकुर ने भले ही किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि उनका इशारा अनुष्का शर्मा की ओर था। ‘सुल्तान’ में अनुष्का ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। हालांकि पिछले कुछ सालों से अनुष्का बड़े पर्दे से दूर हैं। इसी वजह से नेटिजन्स ने मृणाल की बातों को अनुष्का से जोड़कर देखा और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पहले भी बयानों से घिरी थीं मृणाल
यह पहली बार नहीं है जब मृणाल ठाकुर को अपने बयानों की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले बिपाशा बसु पर दिए गए एक इंटरव्यू के कारण वह विवादों में आ चुकी हैं। उस वीडियो में मृणाल बिपाशा की बॉडी को लेकर मजाक करती नजर आई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। मामला बढ़ने पर मृणाल ने सफाई देते हुए कहा था कि यह उनके करियर के शुरुआती दिन थे और उन्होंने अनजाने में गलती कर दी थी।