Chambalkichugli.com

60 करोड़ फ्रॉड केस के बीच शिल्पा शेट्टी का बड़ा फैसला, सोशल मीडिया पर लिखा- एक युग का अंत

शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty Restaurant: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा लगातार विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में नाम आने के बाद अब शिल्पा ने एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि मुंबई के बांद्रा में उनका फेमस रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन’ अब बंद हो रहा है।

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्ट

शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा कर फैंस को यह खबर दी। एक्ट्रेस ने लिखा कि इस गुरुवार एक युग का अंत हो रहा है, जब मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहा जाएगा। यह सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं बल्कि ऐसी जगह रही जिसने अनगिनत यादें दीं, जहां की यादगार रातें और खास पल हमेशा शहर की नाइटलाइफ का हिस्सा बने रहेंगे। अब यह जगह अपना आखिरी सलाम कर रही है।

खास मेहमानों के लिए होगी स्पेशल विदाई नाइट

शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा कि इस आइकॉनिक जगह को सम्मान देने के लिए एक बेहद खास शाम का आयोजन किया जाएगा। यह रात यादों से भरपूर होगी, जहां बैस्टियन की भावना का आखिरी बार जश्न मनाया जाएगा।

हालांकि बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहा जा रहा है, लेकिन गुरुवार रात का उनका पॉपुलर रिवाज ‘आर्केन अफेयर’ अब नए अंदाज में जारी रहेगा। अगले हफ्ते से यह सिलसिला बैस्टियन एट द टॉप में शुरू होगा, जहां एक नया चैप्टर और नए अनुभवों के साथ इसकी विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा।

2016 में शुरू हुआ था बैस्टियन

शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट बिजनेसमैन रंजीत बिंद्रा ने साल 2016 में बैस्टियन बांद्रा की शुरुआत की थी। सीफूड के लिए मशहूर यह जगह मुंबई की नाइटलाइफ का अहम हिस्सा रही। हाल ही में शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा का नाम 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में आने के कुछ ही हफ्तों बाद इसके बंद होने की घोषणा की गई। यह मामला एक लोन-कम-इनवेस्टमेंट डील से जुड़ा है, जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है।

कपल पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

व्यवसायी दीपक कोठारी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उन्हें 2015 से 2023 के बीच बिजनेस विस्तार के नाम पर 60 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराया, लेकिन वह रकम कथित तौर पर निजी खर्चों में इस्तेमाल की गई। यह डील कपल की बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी हुई है।

वकील ने बताया बेबुनियाद मामला

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिल्पा और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि यह पूरा मामला सिविल नेचर का है और इस पर पहले ही NCLT मुंबई 4 अक्टूबर 2024 को निर्णय दे चुका है। उन्होंने साफ किया कि इसमें कोई आपराधिकता नहीं है। समय-समय पर सभी वित्तीय दस्तावेज आर्थिक अपराध शाखा को दिए गए हैं।

छवि खराब करने की साजिश का आरोप

वकील ने इस केस को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह केवल शिल्पा और राज कुंद्रा की छवि खराब करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि डील एक इक्विटी निवेश थी, कंपनी को पहले ही लिक्विडेशन ऑर्डर मिल चुका है। अब जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News