Highest earning Bigg Boss 19 contestan: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। सलमान खान अपने अनोखे स्टाइल के साथ वापसी कर चुके हैं। इस सीज़न में फिल्मों, म्यूजिक और डिजिटल दुनिया के कई चर्चित चेहरे हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगियों में अभिनेता गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज, संगीतकार अमाल मलिक, डिजिटल क्रिएटर अवेज़ दरबार, अभिनेत्री अशनूर कौर, तान्या मित्तल और अनुभवी अभिनेत्री कुनिका सदानंद शामिल हैं। शो के शुरू होने के सिर्फ दो हफ्ते हुए हैं, लेकिन प्रतियोगियों ने सोशल मीडिया पर पहले ही खूब तहलका मचा दिया है।
बिग बॉस 19 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट
स्क्रीन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीज़न के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट अनुपमा फेम गौरव खन्ना हैं। वे हर हफ्ते करीब 17.5 लाख रुपये यानी लगभग 2.5 लाख रुपये रोज़ाना कमा रहे हैं। इतनी बड़ी फीस ने उन्हें न सिर्फ इस सीज़न का सबसे महंगा कंटेस्टेंट बना दिया है बल्कि बिग बॉस के इतिहास के टॉप 6 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज़ में भी शामिल कर दिया है।
वहीं, अभिनेत्री अशनूर कौर और कोरियोग्राफर अवेज़ दरबार को हर हफ्ते करीब 6 लाख रुपये मिल रहे हैं। इसके अलावा, कम चर्चित कंटेस्टेंट प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी इस सीज़न में सबसे कम फीस ले रहे हैं।
अगर इतिहास देखें तो बिग बॉस के सबसे ज्यादा फीस पाने वालों में इंटरनेशनल स्टार पामेला एंडरसन का नाम आता है, जिन्हें सिर्फ तीन दिन के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके अलावा, एक्टर करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 के दौरान हर हफ्ते 20 लाख रुपये कमाए थे।
यह भी पढ़ें : https://chambalkichugli.com/shilpa-shettys-big-decision-was-written-on-social-media-amid-60-crore-fraud-case/