Chambalkichugli.com

मध्यप्रदेश के झरनों की खूबसूरती करेगी मंत्रमुग्ध, बारिश में घूमने जाएं ये 5 वॉटरफॉल

मध्यप्रदेश के झरनों की खूबसूरती करेगी मंत्रमुग्ध

MP Waterfalls : मध्यप्रदेश की पहचान उसके ऐतिहासिक किलों और सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ नैसर्गिक खूबसूरती से भी है। बारिश के मौसम में एमपी की वादियां हरी-भरी चादर ओढ़ लेती हैं और झरने पूरे शबाब पर आ जाते हैं। पहाड़ों से गिरते पानी की गूंज और आस-पास फैली हरियाली किसी भी टूरिस्ट के लिए जन्नत जैसा अनुभव कराती है। आइए चलते हैं एमपी के उन खास झरनों की सैर पर, जहां मानसून में घूमना बन जाता है यादगार।

मध्यप्रदेश के 5 खूबसूरत वाटरफॉल

बहुती जलप्रपात

रीवा जिले के पास स्थित बहुती जलप्रपात मध्यप्रदेश के सबसे ऊंचे झरनों में गिना जाता है। करीब 198 मीटर की ऊंचाई से गिरता यह झरना सेलर नदी पर बना है, जो मानसून में अपने पूरे शबाब पर होता है। रीवा से लगभग 85 किलोमीटर और मऊगंज से महज 5 किलोमीटर दूर यह जगह प्रकृति प्रेमियों और पिकनिक मनाने वालों के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है। हरियाली से घिरी वादियों में गिरते पानी की गूंज हर टूरिस्ट का दिल मोह लेती है।

धुआंधार जलप्रपात

जबलपुर के भेड़ाघाट में स्थित धुआंधार जलप्रपात अपनी अनोखी खूबसूरती के लिए मशहूर है। नर्मदा नदी की प्रचंड धाराएं जब संगमरमर की चट्टानों से टकराती हैं तो पानी की बौछारें धुएं जैसी लगती हैं। इसी कारण इसे धुआंधार नाम दिया गया है। मानसून के मौसम में इसका नजारा और भी मनमोहक हो जाता है, जहां गिरते पानी की गूंज और संगमरमर की चमक पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

पातालपानी जलप्रपात

इंदौर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित पातालपानी जलप्रपात अपनी खूबसूरती और रोमांचक नजारों के लिए मशहूर है। करीब 150 मीटर की ऊंचाई से गिरता यह झरना मानसून में अपने पूरे शबाब पर होता है। यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटक हेरिटेज ट्रेन की सवारी का खास आनंद लेते हैं। वहीं कार या टैक्सी से भी आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है। प्राकृतिक सौंदर्यता और एडवेंचर का मजा एक साथ लेने के लिए यह जगह पर्यटकों की पहली पसंद बन चुकी है।

अमरगढ़ जलप्रपात

भोपाल से लगभग 65 किलोमीटर दूर सीहोर जिले में स्थित अमरगढ़ जलप्रपात प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। चारों ओर फैली घनी हरियाली और शांत वातावरण इसे मानसून पिकनिक के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट पानी की ठंडी बौछारों और वादियों की खूबसूरती का आनंद लेते हैं। शहर की भागदौड़ से दूर सुकून के पल बिताने के लिए अमरगढ़ झरना एक परफेक्ट जगह है।

बी फॉल्स

पचमढ़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला बी फॉल्स यहां आने वाले टूरिस्टों की पहली पसंद है। लगभग 150 फीट ऊंचा यह झरना अपनी खासियत के लिए जाना जाता है, क्योंकि इसमें पूरे साल भर पानी गिरता है। चारों ओर फैली हरियाली यहां का माहौल और भी मनमोहक बना देती है। चाहे गर्मी हो या बारिश, बी फॉल्स हर मौसम में पर्यटकों को सुकून और रोमांच का अनुभव कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News