GST Tax Slabs Rate 2025 List Update: अब टैक्स स्लैब की जटिलता खत्म होने जा रही है। GST काउंसिल ने 4 स्लैब की जगह केवल दो स्लैब रखने का फैसला लिया है। नए ढांचे के तहत 5% और 18% की दरें लागू होंगी। इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा क्योंकि रोजमर्रा की जरूरत की चीजों से लेकर कार और एसी तक अब पहले से सस्ते होंगे।
आम आदमी को बड़ी राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कई जरूरी सामान और सेवाओं पर अब जीएसटी नहीं लगेगा। दूध, रोटी, पराठा और छेना जैसे फूड आइटम पूरी तरह टैक्स फ्री होंगे। इसके अलावा इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। सरकार ने 33 जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ दुर्लभ और गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को भी टैक्स से पूरी तरह मुक्त कर दिया है।
लक्जरी और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स
जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स दर बढ़ाकर सीधा 40% कर दिया है। इसमें महंगी और बड़ी कारें, 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें शामिल होंगी। तंबाकू उत्पादों पर भी अब पहले से ज्यादा टैक्स देना होगा। सरकार का मानना है कि इससे एक तरफ राजस्व बढ़ेगा तो दूसरी तरफ अनहेल्दी और गैर-जरूरी चीजों की खपत पर लगाम लगेगी।
22 सितंबर से लागू होंगे नए टैक्स स्लैब
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि नए जीएसटी स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू होंगे। बता दें तंबाकू उत्पादों पर 40% जीएसटी दर को लागू करने में अभी समय लगेगा। सरकार का उद्देश्य इन बदलावों से आम जनता को राहत देना साथ ही छोटे कारोबारियों को मजबूती देना और तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों की खपत को सीमित करना है।
एंटरटेनमेंट होगा महंगा
जीएसटी काउंसिल ने होटल इंडस्ट्री और आम सेवाओं पर बड़ा राहत पैकेज दिया है। अब 7500 रुपये तक के किराये वाले होटल कमरों पर टैक्स घटाकर 12% से 5% कर दिया गया है। जिम, सैलून, योग सेंटर और नाई की दुकान जैसी सेवाओं पर भी जीएसटी 18% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर कैसिनो, रेस क्लब और आईपीएल जैसे बड़े खेल आयोजनों के टिकट पर टैक्स बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया है, जिससे इनकी एंट्री पहले से महंगी हो जाएगी।
PM मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी काउंसिल के फैसलों को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दरों में कटौती और सुधारों से आम जनता, किसान, MSME, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा सभी को राहत मिलेगी। पीएम ने कहा कि ये बड़े बदलाव नागरिकों की जिंदगी बेहतर बनाएंगे और छोटे कारोबारियों के लिए व्यापार करना आसान बनाएंगे।