Indore Mayor Son Speech: इंदौर में बीजेपी के मंच पर उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र का भाषण वायरल हो गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिए इस भाषण में संघमित्र ने केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला। बता दें जब वे यह बातें कह रहे थे, तब मंच पर खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद थे।
मंच पर बीजेपी नेता हुए असहज
मेयर पुष्यमित्र के बेटे संघमित्र का भाषण सुनते ही मंच पर मौजूद बीजेपी नेता थोड़े असहज नजर आए, लेकिन उन्होंने शांत रहते हुए भाषण पूरा सुना। वहीं ऑडिटोरियम में मौजूद दर्शकों ने केंद्र की सरकार की आलोचना सुनकर जोरदार तालियों से उनका समर्थन किया। इस दौरान संघमित्र की बेबाकी और निर्भीक शैली ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
मंच पर छा गया संघमित्र का भाषण
मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित स्वर्गीय निर्भय सिंह पटेल स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और विजेता घोषित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जब उन्हें मंच पर भाषण देने का मौका मिला, तो माइक थामते ही संघमित्र ने केंद्र सरकार के वादों और नीतियों पर सवाल उठाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
संघमित्र ने बुलेट ट्रेन पर उठाए सवाल
संघमित्र ने भाषण में केंद्र सरकार के वादों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी है कि हर साल 50 लाख से ज्यादा लोग टिकट लेने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाते। उन्होंने 2022 तक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन चलाने के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि 2025 आ गया, लेकिन बुलेट ट्रेन अब तक केवल पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन तक सीमित रह गई। साथ ही उन्होंने जमीन अधिग्रहण में हुए खर्च और कथित घोटालों का भी जिक्र किया।
मध्य प्रदेश का ये वीडियो गज़ब है…
मंच पर मुख्यमंत्री समेत BJP के तमाम नेता हैं.
उसी मंच पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का पुत्र BJP सरकार की पोल खोल रहा है. pic.twitter.com/azyMb6sA51
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) September 5, 2025
दिग्विजय सिंह ने संघमित्र की तारीफ की
संघमित्र ने भाषण में रेल हादसों और सरकार के दावों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कवच तकनीक के बावजूद पिछले 10 साल में 20 हजार लोग रेल हादसों में मारे गए हैं, जिससे कई परिवारों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। लोग इसे लेकर बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने संघमित्र का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें प्रभावशाली वक्ता बताते हुए बधाई दी।