Jyotiraditya Scindia: मुरैना। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार दोपहर मुरैना पहुंचकर स्टेशन रोड स्थित डाकघर परिसर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी उनके साथ मौजूद रहे। सिंधिया सड़क मार्ग से ग्वालियर से मुरैना पहुंचे ।
प्रधानमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम
इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टाउन हॉल, जीवाजी गंज में आयोजित प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, विधायक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
इस दौरान बेटियों की शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया। सिंधिया ने कहा कि यह योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है।
सिंधिया का भव्य स्वागत
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुरैना आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारियाँ की गई थीं। जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर लगाकर और स्वागत द्वार बनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
सिंधिया के साथ मंच पर मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, और प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।