Bhopal crime news: भोपाल। भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र की बिलाल कॉलोनी में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया। गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आरोपी पति गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, आरोपी चंदू कुरैशी छोला मंदिर भानपुर का रहने वाला है और उसके तीन बच्चे भी हैं। उसने अपनी पत्नी पर उस वक्त हमला किया, जब वह अपने मायके में रह रही थी। दोनों की शादी 2018 में हुई थी।
पुलिस ने आरोपी चंदू को गिरफ्तार कर लिया है और हमले में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया गया है। निशातपुरा थाना पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।