Gwalior News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ग्वालियर में उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां स्थित पीएम मोदी का एकमात्र मंदिर उनके समर्थकों से भरा रहा। भक्तों ने पीएम मोदी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। आरती के दौरान पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, जिन्होंने प्रधानमंत्री के लिए अपनी भावपूर्ण श्रद्धा और प्यार व्यक्त किया।
सत्यनारायण टेकरी पर पीएम मोदी मंदिर
ग्वालियर की प्रसिद्ध सत्यनारायण टेकरी पर पीएम नरेंद्र मोदी के चाहने वालों ने उनका विशेष मंदिर बनवाया है। इस मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के साथ-साथ पीएम मोदी की प्रतिमा भी स्थापित है। यहाँ के पुजारी प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना करते हैं। खासकर पीएम मोदी के जन्मदिन जैसे अवसरों पर यहां भारी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता जमा होकर उन्हें सम्मानित करते हैं और पूजा में हिस्सा लेते हैं।
ग्वालियरवासियों की अपार श्रद्धा
मंदिर में स्थापित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति लगभग डेढ़ फुट ऊंची है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पीएम मोदी ने भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और साथ ही हिंदुत्व को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई है। इसी गहरी आस्था और सम्मान के चलते ग्वालियरवासियों ने उनके सम्मान में यह विशेष मंदिर बनवाया है, जो उनकी लोकप्रियता और आदर का प्रतीक बन चुका है।