MP Crime News: ग्वालियर में वॉट्सऐप पर ‘हाय’ कहकर शुरू हुए रिश्ते ने एक डॉक्टर की पत्नी को भारी नुकसान में डाल दिया। एक ठग ने खुद को इंग्लैंड का इंजीनियर बताकर उनका भरोसा जीता और प्यार का झांसा देकर उनके न्यूड वीडियो मांगे। इसके बाद गिफ्ट भेजने के नाम पर लगभग पौने चार लाख रुपए ठग लिए।
न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी
जब महिला ने और पैसे देकर पार्सल छुड़ाने से इनकार किया, तो ठग ने धमकी देते हुए उनके न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस गंभीर घटना से मानसिक रूप से परेशान पीड़िता ने गुरुवार को ग्वालियर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इंस्टाग्राम से नंबर मिलने के बाद दोस्ती प्यार में बदली
हजीरा थाना क्षेत्र की 34 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को उसके वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से ‘हाय’ मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को विपिन कुमार बताया और कहा कि वह यूनाइटेड किंगडम में इंजीनियर है। जब महिला ने नंबर के बारे में पूछा तो विपिन ने बताया कि उसे यह नंबर इंस्टाग्राम से मिला है।
इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और कुछ ही दिनों में दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। विपिन ने महिला की तारीफ करते हुए उसकी कई तस्वीरें मांगी। फिर भरोसे का फायदा उठाकर न्यूड वीडियो भेजने को कहा। महिला ने विश्वास कर अपना निजी वीडियो विपिन को भेज दिया।
ठगों ने वसूले लाखों रुपये
कुछ दिन बाद विपिन ने महिला से कहा कि वह लंदन से गिफ्ट और डॉलर का पार्सल भेज रहा है। अगले ही दिन महिला को एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफिसर बताया और कहा कि यूके से आया पार्सल अटका हुआ है। पार्सल छुड़वाने के लिए 15 हजार रुपये GST चार्ज देना होगा। महिला ने बताए गए बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद कॉल की एक लड़ी शुरू हुई जिसमें डॉलर एक्सचेंज फीस, परमिट कार्ड, कोरियर वाहन शुल्क और रसीद चार्ज के नाम पर अलग-अलग रकम वसूली गई। कुल मिलाकर महिला ने अलग-अलग बैंक अकाउंट और फोन पे नंबर पर करीब 3.76 लाख रुपए ट्रांसफर किए।
लाखों की ठगी के बाद धमकी
तीन लाख से ज्यादा रुपये वसूलने के बाद भी आरोपी ने महिला से 2.85 लाख रुपए और मांग किए। जब महिला ने इन पैसों को देने से साफ़ इनकार किया, तो विपिन ने उसे धमकी दी कि वह उसके न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। महिला ने धमकी को नकार दिया, लेकिन 17 सितंबर को उसके निजी वीडियो वायरल कर दिए गए। घबराकर महिला ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने भाई को दी, जो तुरंत उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अलग-अलग फोन नंबरों से महिला को कॉल कर ठगी कर रहे थे। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण तकनीकी सुराग भी मिले हैं, जिनकी मदद से आरोपियों को पकड़ने के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी है :साइबर ठगी पर MP पुलिस का बड़ा एक्शन: पैसे बचाए, अब ठगों की नहीं चलेगी चाल