Chambalkichugli.com

Guna News: गुना की हरप्रीत कौर बनीं सिविल जज, प्रदेश में दूसरी रैंक

Guna News

Guna News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने बुधवार शाम सिविल जज परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में गुना की हरप्रीत कौर परिहार ने इतिहास रचते हुए पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। खास बात यह रही कि उन्होंने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की। कुल 192 पदों में से केवल 47 अभ्यर्थी ही चयनित हुए, जबकि 145 पद खाली रह गए।

गुना की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन

हरप्रीत कौर परिहार, गुना के साधु सिंह परिहार की पोत्री और नरेंद्र सिंह परिहार की पुत्री हैं। उनके पूरे परिवार और शहर में इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है। हरप्रीत ने पहले प्रयास में ही टॉप-3 में जगह बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है।

READ MORE: सरपंच ने की 1 करोड़ की जमीन पर कब्जेदारी, प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त

 सेल्फ स्टडी से मिली सफलता

हरप्रीत ने 12वीं तक की पढ़ाई गुना के वंदना कॉन्वेंट स्कूल से की और आगे की पढ़ाई पुणे के भारतीय विद्यापीठ से बीबीए एलएलबी (BBA LLB) में पूरी की। उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी के जरिए की।

Read more: 36 साल की महिला के प्रेम में फसा युवक, मौत की चौंकाने वाली कहानी

गुना बार एसोसिएशन से जुड़ीं हैं हरप्रीत

वर्तमान में हरप्रीत कौर परिहार गुना बार एसोसिएशन की सदस्य हैं। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने साबित किया कि मजबूत इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

हरप्रीत ने सिविल जज परीक्षा में 450 अंकों में से 281.83 अंक हासिल किए, जो उनकी मेधा और तैयारी की गहराई को दर्शाते हैं।

अब तक का सबसे कठिन एग्जाम

यह परीक्षा अब तक की सबसे कठिन बताई जा रही है। अनारक्षित वर्ग के 43 पदों पर 41 का चयन हुआ, ओबीसी वर्ग के 9 में से 5, एससी वर्ग के 18 में से 1 चयन हुआ, जबकि एसटी वर्ग के 121 पदों में से एक भी उम्मीदवार चयनित नहीं हुआ। इस प्रकार 145 पद खाली रह गए।

Read more: 13 साल से सस्पेंड थे Kranti Gaur के पिता, CM ने मंच से कर दिया बड़ा ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *