Chambalkichugli.com

इंदौर के डांसिंग कॉप रणजीत को किया गया लाइन अटैच, युवती का वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

इंदौर के डांसिंग कॉप रणजीत को किया गया लाइन अटैच

Indore Dancing Cop Ranjeet Singh: इंदौर के चर्चित डांसिंग कॉप रणजीत सिंह(Dancing cop Ranjeet Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। एक युवती द्वारा सोशल मीडिया पर फ्लर्ट करने के आरोप लगाने के बाद पुलिस प्रशासन ने रणजीत सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है।

हालांकि, रणजीत ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए दावा किया है कि युवती ही उनसे वीडियो बनाने के लिए संपर्क कर रही थी। मामला फिलहाल जांच के घेरे में है।

सोशल मीडिया पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप

इंस्टाग्राम पर एक युवती ने वीडियो शेयर कर इंदौर ट्रैफिक पुलिस में तैनात डांसिंग कॉप रणजीत सिंह पर फ्लर्ट करने का आरोप लगाया। युवती का दावा है कि रणजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दोस्ती की पेशकश की और बार-बार बातचीत के लिए दबाव बनाया। साथ ही, उसने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी ने उसे इंदौर आने का प्रस्ताव भी दिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा।

यह भी पढ़ें :https://chambalkichugli.com/khajuraho-temple-to-give-juice-for-50-rupees-an-expensive-cafe-owner-was-fined-5000-rupees/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News