Asia Cup India Squad 2025: क्रिकेट एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू होने से पहले भारतीय टीम गुरुवार को दुबई रवाना हो गई। मुंबई एयरपोर्ट पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, हेड कोच गौतम गंभीर और उपकप्तान हार्दिक पंड्या टीम के साथ नजर आए।
एशिया कप 2025 का शेड्यूल और वेन्यू
क्रिकेट एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी। हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच खराब संबंधों की वजह से इसे न्यूट्रल वेन्यू दुबई में आयोजित किया जा रहा है।
टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को ग्रुप-ए में रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग शामिल हैं। हर टीम अपने ग्रुप की बाकी टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलेगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
UAE से होगा भारत का पहला मुकाबला
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम का दूसरा बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान और तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा।
अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में जगह बना लेती हैं, तो फैंस को 21 सितंबर को दोनों के बीच एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, यदि दोनों टीमें सुपर-4 में टॉप करती हैं, तो फाइनल से पहले टूर्नामेंट में उनका तीसरा आमना-सामना भी संभव है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
पिछला एशिया कप पाकिस्तान ने किया था होस्ट
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। हालांकि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया, जिसमें भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी।अब तक यह टूर्नामेंट 16 बार खेला जा चुका है। भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीता है। वहीं श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें:https://chambalkichugli.com/cricket-said-goodbye-to-cricket-at-the-age-of-42-in-a-week-2/