Bhopal Gas Tragedy : भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी छुट्टी

Bhopal Gas Tragedy : भोपाल में गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर राज्य सरकार ने 3 दिसंबर को सरकारी अवकाश घोषित किया है। सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शाम विभिन्न सामाजिक और गैस पीड़ित संगठनों द्वारा मोमबत्ती और मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। आज शाम मोमबत्ती रैली संभावना ट्रस्ट क्लिनिक द्वारा आयोजित मोमबत्ती रैली छोला गणेश मंदिर से शुरू होकर गैस माता मूर्ति स्थल पहुंचेगी, जहां पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन शाम 6 बजे शाहजहानी पार्क से मशाल और कैंडिल जुलूस निकालेगा। संगठन के संयोजक शावर खान ने कहा कि 40 वर्ष बाद भी पीड़ित जहरीले रसायन और दूषित पानी से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। पीड़ित परिवारों ने सरकार से पांच गुना मुआवजे की मांग की है। कल सर्वधर्म प्रार्थना बुधवार सुबह 10:30 बजे बरकतुल्लाह भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में धर्मगुरु धर्मग्रंथों का पाठ करेंगे और गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह मौजूद रहेंगे। दर्द अब भी ताजा 2 से 3 दिसंबर 1984 की रात यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस रिसी थी। जहरीली गैस से हजारों लोगों की मौत हुई और कई परिवार हमेशा के लिए बिखर गए। फैक्ट्री के आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में अब भी पीने का पानी दूषित बताया जाता है, जिससे हजारों लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। 41 साल बाद भी पीड़ितों की आंखों में वह रात अब भी जिंदा है। किसी ने अपने बच्चों को खोया, किसी ने पूरा परिवार। चीखों और भागदौड़ के दृश्य आज भी लोगों की रूह कांपाते हैं। READ MORE: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Guna News: गुना से 1300 किलोमीटर दूर गुजरात में मिली लापता नाबालिग

Guna News: धरनावदा पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को 4 महीने की लगातार तलाश के बाद गुजरात के भुज जिले से सुरक्षित बरामद कर लिया। किशोरी जुलाई महीने में अचानक घर से निकल गई थी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत उसकी खोज शुरू की और तकनीकी विश्लेषण की मदद से गुजरात तक पहुंच बनाई। लंबी मेहनत और कई दिनों तक भुज में रुककर पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित वापस लाया। कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही बाल कल्याण समिति की अनुमति पर उसे परिवार को सौंप दिया गया। पिता ने की थी शिकायत दर्ज 23 जुलाई को धरनावदा थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 19 जुलाई को घर से बिना बताए कहीं चली गई। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश करने पर भी कोई सूचना नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण से मिला सुराग पूरे मामले पर काम करते हुए पुलिस ने कॉल डिटेल, लोकेशन ट्रेसिंग और मुखबिर तंत्र की मदद ली। इसी दौरान पता चला कि किशोरी गुजरात के भुज में है। सूचना मिलते ही धरनावदा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। गुजरात में कई दिन तक डेरा पुलिस टीम ने भुज पहुंचकर कई दिनों तक वहां रुककर लगातार सर्च अभियान चलाया। कठिन परिस्थितियों के बीच किए गए प्रयासों के बाद अंततः टीम नाबालिग को बरामद करने में सफल रही। गुना पहुंचकर पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. नीरू शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया। आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बच्ची को सुरक्षित परिवार को सौंप दिया गया। टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में SI प्रभात कटारे, अंजना चंदेल, आरक्षक धर्मेन्द्र धाकड़, सत्येन्द्र गुर्जर, महिला आरक्षक अनुराधा, प्रियंका ओझा और साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही। READ MORE: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Shivpuri News : युवती को दूसरी मंजिल से फेंकने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Shivpuri News : शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती पर पूर्व मंगेतर और उसके परिजनों द्वारा जानलेवा हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम हरपुरा निवासी स्वरूपी उर्फ साक्षी लोधी ने बताया कि सोमवार को वह अपने परिजनों के साथ बातचीत करने के लिए पूर्व मंगेतर उमेश लोधी के घर गई थी, जहां परिवारजनों ने उस पर हमला कर दिया। सगाई टूटने के बाद बढ़ी कड़वाहट करीब छह माह पहले साक्षी और भौंती कस्बे निवासी उमेश लोधी की सगाई हुई थी। कुछ समय तक दोनों परिवारों के बीच संबंध सामान्य रहे, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते उमेश के परिवार ने सगाई तोड़ दी और नई सगाई तय कर दी। इस निर्णय का विवाद धीरे-धीरे गंभीर संघर्ष में बदलने लगा। दुपट्टे से फंदा बनाकर दूसरी मंजिल से फेंका घटना के संबंध में साक्षी का कहना है कि सोमवार को घर पहुंचने पर उमेश लोधी, रामजीत लोधी, रामेश्वर लोधी और अंकेश लोधी ने उसके गले में दुपट्टा कस दिया और उसे पकड़कर दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गिरने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल पिछोर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवती के बयान दर्ज किए गए और आरोपी उमेश लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस इस घटना को गंभीर अपराध मानकर जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है। READ MORE: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Gwalior News: फर्जी कर्नल ने रिटायर्ड फौजी से 15 लाख वसूले

Gwalior News: ग्वालियर। सेना में भर्ती के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न पचखोरा गांव के रिटायर्ड फौजी भूपेंद्र पांडे से खुद को कर्नल बताने वाले व्यक्ति ने रकम वसूल कर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिए। भूपेंद्र अपने बेटे निखिल को नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया के लिए लखनऊ ले गए थे, जहां दौड़ में फेल होने के बाद यह ठगी शुरू हुई। लखनऊ में हुई पहली मुलाकात लखनऊ में सेना की वर्दी में खड़े एक व्यक्ति ने पांडे से मुलाकात की और अपना नाम कर्नल एस.एन. राव बताया। बेटे की भर्ती कराने का भरोसा देते हुए उसने 15 लाख रुपए की मांग रखी। भरोसा कर भूपेंद्र ने उसी समय 7.5 लाख रुपए नकद दे दिए। ग्वालियर में दी गई दूसरी किस्त 17 नवंबर को कथित कर्नल ने भूपेंद्र को ग्वालियर बुलाया। मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय के बाहर निजी वाहन में बैठकर उसने फिर 7.5 लाख रुपए नकद और ऑनलाइन भुगतान में ले लिए। इसके बाद उसने भर्ती के दस्तावेजों पर नकली सील लगाकर 4 दिसंबर की ज्वाइनिंग डेट लिखी और सभी को लखनऊ पहुंचने के लिए कहा। फर्जी अधिकारी ने भूपेंद्र पांडे, उनके भाई और साले को MES में सिक्योरिटी इंचार्ज, फिटर और इलेक्ट्रिशियन के पदों पर नौकरी देने का ऑफर देकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनवाकर दे दिए। बाद में उसका मोबाइल फोन बंद मिला। मिलिट्री ऑफिस पहुंचे तो खुला ठगी का राज 28 नवंबर को भूपेंद्र पांडे और परिवार के सदस्य ज्वाइनिंग लेटर लेकर ग्वालियर के मिलिट्री ऑफिस पहुंचे। जांच में पता चला कि MES में कोई भर्ती नहीं हुई थी और एस.एन. राव नाम का कोई अधिकारी तैनात नहीं था। तब जाकर ठगी का खुलासा हुआ। एसएसपी ऑफिस में दर्ज कराई शिकायत पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने ग्वालियर एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई। एएसपी अनु बेनीवाल ने मामले की जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने फर्जी कर्नल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। READ MORE: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Morena News: स्कूल में महिला कर्मी संग शिक्षक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल

Morena News: मुरैना। जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय निमास में पदस्थ शिक्षक अशोक पाठक का महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। वीडियो सामने आते ही कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने शिक्षक को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। स्कूल की रसोई में बनाया गया वीडियो सूत्रों के मुताबिक, शिक्षक ने स्कूल समय में ही रसोईघर में महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक कृत्य किया। उसी दौरान स्कूल के एक कर्मचारी ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जब सरकारी शिक्षक ही इस तरह की हरकत कर रहे हैं तो स्कूल में पढ़ने आने वाली छात्राओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। अभिभावकों में भी आक्रोश देखा गया है। डीईओ का फोन नहीं उठा मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी **सुधीर सक्सेना** से संपर्क किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। कलेक्टर बोले– ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा— “शिक्षक का व्यवहार अत्यंत शर्मनाक है। सरकारी पद पर रहते हुए इस प्रकार की गतिविधि अस्वीकार्य है। चाहे कोई भी व्यक्ति हो, ऐसे कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।” पुलिस और विभागीय जांच की कार्रवाई आगे जारी है। READ MORE: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Ashoknagar News: अशोकनगर में 1100 विद्यार्थियों ने किया सामूहिक गीता पाठ

Ashoknagar News: अशोकनगर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में सोमवार को गीता जयंती के उपलक्ष्य में भव्य सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1100 स्कूली विद्यार्थियों ने एक साथ श्रीमद्भगवत गीता के 15वें अध्याय के श्लोकों का उच्चारण किया। कार्यक्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह, विधायक हरी बाबू राय सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और शिक्षक भी उपस्थित रहे। आरती और पूजन के साथ हुई शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमद्भगवत गीता पूजन और आरती से हुई। विद्यार्थियों के बैठने के लिए चार अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए थे, जिनमें बालक और बालिकाओं को सुव्यवस्थित तरीके से बैठाया गया। सामूहिक पाठ के दौरान प्रेरणा गीता, सरस्वती वंदना और अनुगायन की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीता प्रदर्शनी का शुभारंभ आयोजन के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह और विधायक हरी बाबू राय ने गीता पर आधारित प्रदर्शनी का रिबन काटकर उद्घाटन किया। अधिकारियों एवं अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की झांकियों को देखा और उसकी सराहना की। तहसीलों में भी हुआ सामूहिक पाठ जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसीलों में भी यह आयोजन समान उत्साह के साथ किया गया। मुंगावली, चंदेरी, बहादुरपुर, शाढौरा, नईसराय, ईसागढ़ और पिपरई में प्रत्येक स्थान पर 500-500 प्रतिभागियों ने गीता पाठ में हिस्सा लिया और आध्यात्मिक वातावरण बनाया। प्रशासन का संयुक्त आयोजन यह आयोजन मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय और विश्व गीता प्रतिष्ठानम्, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। जिला प्रशासन ने बीते कई दिनों से तैयारियां की थीं, जिसके चलते कार्यक्रम सफल और अनुशासित रूप से संपन्न हुआ। READ MORE: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Shivpuri News: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत,टायर फटने से पलटा था ट्रक

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सड़क पर बिखरे धान के बोरों से टकराकर युवक गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक पलटने से सड़क पर बिखरा धान दोपहर में इंदौर से हरियाणा के पलवल जा रहा धान से भरा ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भरा धान बोरों सहित सड़क पर बिखर गया, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने तुरंत जाकर मार्ग को बहाल तो कर दिया, लेकिन धान हटाने के लिए ट्रांसपोर्टर का दूसरा ट्रक देर रात तक नहीं पहुंचा। रात में अंधेरे में हुआ हादसा रात लगभग 12 बजे कैरऊ गांव निवासी शिशुपाल आदिवासी मोटरसाइकिल से शिवपुरी की तरफ आ रहे थे। जहां सड़क पर बिखरे धान के बोरे होने के कारण अंधेरे में दिखाई नहीं दिए और उनकी बाइक जोरदार तरीके से उनसे जा टकराई। टक्कर के बाद शिशुपाल सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी शव को जिला अस्पताल भिजवाकर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। READ MORE: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Bhind News: भिंड में युवक की गोली मारकर हत्या

Bhind News: भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डांग गांव में रविवार देर रात सड़क मार्ग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान चली गोली से घायल हुए युवक गौरव गुर्जर (निवासी डांग गांव) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। शादी समारोह के दौरान शुरू हुआ विवाद जानकारी के मुताबिक, गांव में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान गौरव गुर्जर और जेपी कांकर के बीच मुख्य सड़क के पास वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ। कहा जा रहा है कि स्थिति अचानक बिगड़ गई और दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद मारपीट की नौबत बन गई। अचानक चली गोली तनाव बढ़ने पर जेपी कांकर की ओर से गोली चलाई गई, जो सीधे गौरव को लगी। परिजनों ने उसे तुरंत ग्वालियर अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। गौरव के घर में शादी थी, जिसके बाद हड़बड़ी में रस्में पूरी कर बेटी की विदाई की गई। बीजेपी नेता से संबंध के आरोप स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी जेपी कांकर प्रदेश सरकार के मंत्री और भिंड जिले के भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के नजदीकी रिश्तेदार हैं। इस कारण घटना के बाद गुर्जर समाज में भारी नाराजगी है। हालात नियंत्रित रखने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज गोहत चौराहा टीआई मनीष धाकड़ के अनुसार, मृतक के परिजनों की शिकायत पर जेपी कांकर सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। READ MORE: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Shivpuri News: शिवपुरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

Shivpuri News: शिवपुरी जिले में रविवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पहला हादसा गुना जिले के बजरंगगढ़ निवासी युवक नरसिंह आदिवासी से संबंधित है, जिसकी मौत ग्वालियर ले जाते समय हो गई। दूसरी घटना में बाइक सवार एक पिता गंभीर रूप से घायल हुआ, जो बेटे से मिलने हॉस्टल जा रहा था। ग्वालियर ले जाते समय बिगड़ी तबीयत 28 वर्षीय नरसिंह आदिवासी शनिवार शाम रूठियाई इलाके में सड़क हादसे में घायल हो गया। उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले उसे गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और रविवार को स्थिति बिगड़ने पर ग्वालियर रेफर किया गया। रास्ते में हालत खराब होने पर एंबुलेंस उसे शिवपुरी जिला अस्पताल लाई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नरसिंह के तीन छोटे बच्चे हैं। बेटे से मिलने जा रहा पिता घायल दूसरा हादसा रविवार दोपहर एनएच 46 पर रायश्री गांव के पास हुआ। कोलारस के मानीपुरा निवासी मोहर सिंह जाटव बाइक से शिवपुरी के फतेहपुर स्थित हॉस्टल में रहने वाले अपने बेटे से मिलने जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की ताकत इतनी थी कि वे सड़क पर दूर जा गिरे और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। एंबुलेंस टीम ने मोहर सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई और इलाज जारी है। READ MORE: परशुराम सेना ने IAS संतोष वर्मा का पुतला फूंका
Sheopur News : कूनो में टाइगर की एंट्री से वन विभाग में हलचल

Sheopur News : श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में पहली बार टाइगर की मौजूदगी दर्ज की गई है। पार्क की पालपुर पश्चिम रेंज में लगे कैमरा ट्रैप में तीन दिन पहले टाइगर की तस्वीर कैद हुई। चीतों के संरक्षण क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति ने वन विभाग और विशेषज्ञों को चौंका दिया है। कूनो से गुजर रहा है टाइगर का मूवमेंट कॉरीडोर माना जा रहा है कि इलाके में एक से अधिक टाइगर हो सकते हैं, क्योंकि कूनो का जंगल राजस्थान के सवाई माधोपुर टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है। विशेषज्ञ मूवमेंट कॉरीडोर के सक्रिय होने की संभावना जता रहे हैं। बाघ गणना आज से शुरू देशभर में होने वाली अखिल भारतीय बाघ आकलन 2026 के तहत श्योपुर में बाघ गणना का पहला चरण आज से शुरू हो गया है। गणना टीमों की तैनाती की जा चुकी है और ड्रोन, कैमरा ट्रैप तथा मोबाइल एप की मदद से डेटा संग्रह किया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों की प्रतिक्रिया सीसीएफ कूनो नेशनल पार्क उत्तम कुमार शर्मा के अनुसार: “टाइगर से संबंधित संकेत पहले भी मिलते रहे हैं, लेकिन कैमरे में फोटो मिलना बड़ा प्रमाण है। गणना प्रक्रिया से स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।” चीतों के बीच टाइगर की मौजूदगी से सुरक्षा पर फोकस कूनो में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आए कई चीते मौजूद हैं। टाइगर की एंट्री के बाद वन विभाग सुरक्षा और निगरानी व्यवस्थाओं को और मजबूत करने की तैयारी में लग गया है। READ MORE: सदर बाजार फायरिंग कांड सुलझा, दहशत फैलाने की थी साजिश