Chambalkichugli.com

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में अब नहीं होगी VIP और VVIP मुलाकात, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताई वजह

Bageshwar Dham News

Bageshwar Dham News: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम गढ़ा में नवरात्रि साधना के समापन पर बड़ा निर्णय लिया गया है। बागेश्वर महाराज के गुरु सन्यासी बाबा के आदेश के अनुसार अब धाम पर आने वाले VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं से मुलाकात नहीं की जाएगी। ये है असली वजह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाराज केवल उन्हीं श्रद्धालुओं से मिलेंगे जो सच्चे भक्त बनकर बिना किसी सिफारिश के धाम पर दर्शन और आशीर्वाद लेने आते हैं। पहले लोग शिकायत करते थे कि वीआईपी सिस्टम के कारण कई दिन और रात इंतजार के बावजूद उन्हें दर्शन नहीं मिल पाता था। नवरात्रि की नौ दिवसीय साधना पूर्ण होने के बाद दशमी के दिन बागेश्वर महाराज ने बुंदेलखंड की गंगा कही जाने वाली केन नदी में व्रत का समापन किया। इस अवसर पर बनारस से आए आचार्यों ने वेद मंत्रों के साथ व्रत संपन्न कराया। READ MORE : क्या ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा था प्लाज्मा? भोपाल AIIMS से चोरी का खुलासा

Bhopal News: क्या ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा था प्लाज्मा? भोपाल AIIMS से चोरी का खुलासा

Bhopal News

Bhopal News: भोपाल। राजधानी के AIIMS अस्पताल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ब्लड बैंक से कई यूनिट रक्त और प्लाज्मा चोरी होने का मामला उजागर हुआ है। लंबे समय से गायब हो रहे प्लाज्मा यूनिट्स का खुलासा तब हुआ जब CCTV फुटेज की जांच में एक आउटसोर्स कर्मचारी चोरी करते हुए पकड़ा गया। फुटेज में आरोपी को प्लाज्मा किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपते हुए भी देखा गया। सूत्रों के मुताबिक, चोरी की इस वारदात में अस्पताल के एक अन्य कर्मचारी और बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कर्मचारी ब्लड बैंक के अंदरूनी हिस्से से प्लाज्मा निकालकर बाहर सप्लाई करता था। आशंका है कि यह पूरा खेल ब्लैक मार्केट में प्लाज्मा की बिक्री से जुड़ा हो सकता है, जहां इसकी कीमत हजारों रुपये तक पहुंचती है। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद की शिकायत पर बागसेवनिया थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने CCTV फुटेज और आरोपी से पूछताछ के आधार पर जांच तेज कर दी है। साथ ही AIIMS प्रबंधन से अतिरिक्त फुटेज और दस्तावेज भी मांगे गए हैं। READ MORE : खाकी की संवेदनहीनता…घायल युवक तड़पता रहा थाने के बाहर, पुलिस भाई से धुलवाती रही कार

BHIND NEWS: खाकी की संवेदनहीनता…घायल युवक तड़पता रहा थाने के बाहर, पुलिस भाई से धुलवाती रही कार

BHIND NEWS

BHIND NEWS: भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले से पुलिस की संवेदनहीनता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दबोह थाना क्षेत्र में मारपीट में घायल युवक थाने के बाहर तड़पता रहा, जबकि पुलिसकर्मी उसके भाई से अपनी कार धुलवाते रहे। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई। जानकारी के अनुसार दीवार बनाने को लेकर पीड़ित युवक का विवाद अपने चाचा से हुआ था। मारपीट में घायल होने के बाद जब पीड़ित थाने पहुंचा तो आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बदले पैसे मांगे। पैसे न देने पर फरियादी को ही आरोपी बना दिया गया। कार धुलाई के एक घंटे बाद जाकर एफआईआर दर्ज की गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि दोनों पक्षों के घायल होने पर काउंटर केस दर्ज किया गया है। टीआई राकेश शर्मा ने कार धुलवाने की घटना को गलत बताते हुए निंदा की। वहीं थाने में पदस्थ एसआई रविन्द्र माझी की कार धुलाई होने की बात सामने आई है।(BHIND NEWS) READ MORE : अवैध खनन की शिकायत पर भतीजे पर हमला, चाचा समेत 4 पर मामला दर्ज…

Gwalior News: अवैध खनन की शिकायत पर भतीजे पर हमला, चाचा समेत 4 पर मामला दर्ज…

Gwalior News

Gwalior News: ग्वालियर। अवैध खनन की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया। शहर के थाटीपुर क्षेत्र निवासी युवक आनंद यादव ने अपने चाचा बहादुर सिंह उर्फ बल्ली यादव की अवैध खदान की शिकायत पुलिस से की थी। इससे नाराज होकर चाचा ने अपने बेटे और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी हथियार के साथ नजर आ रहे हैं। घायल युवक ने पुलिस को फुटेज और पूरी घटना की जानकारी दी है। CSP स्तर के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अगर फुटेज की पुष्टि होती है, तो FIR में गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी। अवैध खदान की शिकायत से नाराज था चाचा 22 जुलाई को आनंद यादव ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर बताया था कि उनके चाचा बहादुर सिंह इलाके में अवैध खनन कर रहे हैं। बता दें न तो उनके पास खदान चलाने की अनुमति है और न ही लाइसेंस। वह चोरी-छिपे ब्लास्टिंग करके पत्थर बेच रहे हैं। आनंद यादव 29 सितंबर को बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी में नाश्ता कर रहे थे। उसी दौरान बहादुर सिंह अपने बेटे आयुष यादव और दो अन्य साथियों के साथ कार से वहां पहुंचे। आनंद का आरोप है कि एक व्यक्ति के पास बंदूक थी। उसी से उस पर हमला किया गया। बंदूक के बट से उसके सिर पर वार किया गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। आनंद यादव ने घटना के CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे हैं, जिनमें चाचा और उनका साथी बंदूक के साथ नजर आ रहे हैं। थाने में फिलहाल मामूली धाराओं में FIR दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद धाराओं में इजाफा हो सकता है। READ MORE : किसानों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 अक्टूबर से होगी सोयाबीन खरीदी

Morena News: आज मुरैना पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, ट्रैफिक प्लान जारी….

Morena News

Morena News: मुरैना। बागेश्वर धाम सरकार के प्रसिद्ध महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज दोपहर 2 बजे मुरैना जिले के जौरा कस्बे में पधारेंगे। वे कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित विशाल धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे। पंडित शास्त्री करीब चार घंटे जौरा में रुकेंगे। इस दौरान वे माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जो ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा। वे यहां श्री बैकुंठ श्री कल्याण उत्सव का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर परमार्थ न्यास के सहयोग से किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था में बदलाव धार्मिक आयोजन के मद्देनज़र मुरैना पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। कार्यक्रम स्थल और जौरा कस्बे के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नूराबाद टेकरी से सबलगढ़, कैलारस और जौरा जाने वाले मार्गों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। कैलारस और सबलगढ़ की ओर जाने वालों को सिकरौदा नहर और देवगढ़ होते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा। सबलगढ़ और कैलारस से मुरैना की ओर आने वाले यात्रियों को भी इसी वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कई जगहों पर गाड़ियाँ खड़ी करने की व्यवस्था की: 1. सीएम राइज स्कूल, जौरा 2. शासकीय अस्पताल परिसर 3. स्टेडियम, जौरा 4. कांता पोल फैक्ट्री परिसर 5. पहाड़गढ़ रोड – कारस बाबा मंदिर के सामने 6. जेएन स्कूल के पास स्थित खुली भूमि READ MORE: किसानों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 अक्टूबर से होगी सोयाबीन खरीदी

Bhavantar Yojana 2025: किसानों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 अक्टूबर से होगी सोयाबीन खरीदी

Bhavantar Yojana 2025

Bhavantar Yojana 2025: भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए भावांतर भुगतान योजना 2025 का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक किसान पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक प्रदेश की विभिन्न मंडियों में सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। योजना का उद्देश्य किसानों को फसल के उचित मूल्य की गारंटी देना है। अगर बाजार में बिकने वाला रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹5328 प्रति क्विंटल से कम रहता है, तो सरकार उस अंतर की भरपाई सीधे किसानों के खाते में करेगी। इसके लिए हर दिन का मॉडल रेट तय किया जाएगा (Bhavantar Yojana 2025)। उदाहरण के लिए, यदि सोयाबीन का औसत विक्रय मूल्य ₹4500 प्रति क्विंटल रहा, तो सरकार ₹828 प्रति क्विंटल की भरपाई करेगी। इस पूरी प्रक्रिया को ई-मंडी सिस्टम से जोड़ा गया है । भोपाल कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए। प्रचार के लिए बैनर, व्हाट्सएप, SMS, और रैली आयोजित की जाएगी। मंडियों में भावांतर सहायता डेस्क भी स्थापित की जा रही हैं। READ MORE: इंदौर से 6 नई फ्लाइट होगी शुरू, इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, जानें पूरी जानकारी

MP Direct Flights: इंदौर से 6 नई फ्लाइट होगी शुरू, इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, जानें पूरी जानकारी

MP Direct Flights

MP Direct Flights: देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक के लिए भी अब फ्लाइट चलेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने इनमें से जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए फ्लाइट्स की घोषणा के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, नवी मुंबई और रीवा के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, नवी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा 8 अक्टूबर के बाद की जाएगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया कि फिलहाल रनवे के निर्माण कार्य के कारण रात की उड़ानों पर रोक है। यह काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए चालू किया जाएगा। इससे उड़ानों की संख्या 100 प्रतिदिन तक पहुंचने की संभावना है। नवी मुंबई और रीवा के लिए उड़ानें नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी पर काम अंतिम चरण में है। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों को उड़ानों की अनुमति मिल चुकी है। वहीं रीवा के लिए अलायंस एयर द्वारा सेवा शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि सभी प्रस्तावों को अनुमति दी जा चुकी है। अब संचालन की जिम्मेदारी एयरलाइंस की होगी। इन शहरों से होगा इंदौर का सीधा कनेक्शन विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों के शुरू होने के बाद इंदौर से सीधा हवाई संपर्क इन शहरों से हो जाएगा। मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, जबलपुर, रीवा, गोंदिया, नासिक और शारजाह (यूएई)। अभी इंदौर एयरपोर्ट से कुल 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है, जिनमें सबसे अधिक फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद यह संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है। READ MORE :  कजाकिस्तान में MP के खिलाड़ियों ने जीते 17 पदक, सीएम डॉ. मोहन ने दी10.81 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

Gwalior News: गांधी जयंती पर ग्वालियर जेल से 7 बंदी रिहा, अच्छे आचरण का मिला पुरस्कार

MP NEWS

Gwalior News: ग्वालियर। महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) पर प्रदेशभर की जेलों से 111 बंदियों को रिहा किया गया। इसी क्रम में ग्वालियर केंद्रीय जेल से भी 7 बंदियों को अच्छे आचरण के चलते रिहाई मिली। राज्य सरकार के निर्देश पर उनके परिजनों को पहले ही सूचना दे दी गई थी। जेल प्रशासन ने बंदियों को फूलमाला, श्रीफल और जेल में किए गए काम के मेहनताने के चेक भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अब ये सभी बंदी अपना आगे का जीवन जेल की चारदीवारी से बाहर अपने परिजनों के साथ बिताएंगे। 4 मौकों पर दी जाती है बंदियों को रिहाई पहले बंदियों को सिर्फ स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर ही रिहा किया जाता था। बता दें पिछले दो साल से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) पर भी रिहाई दी जा रही है। ग्वालियर जेल अधीक्षक विदित सरवरिया ने बताया कि जिन 7 बंदियों को छोड़ा गया है, वे केवल एक अपराध में आरोपी थे और 12 से 14 साल की सजा काट चुके थे। उनका जेल में आचरण भी संतोषजनक रहा। वहीं दुष्कर्म, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में शामिल कैदियों को इस सूची में शामिल नहीं किया गया। READ MORE : रावण दहन पर विवाद, पुजारी महासंघ का विरोध प्रदर्शन

Dussehra 2025: रावण दहन पर विवाद, पुजारी महासंघ का विरोध प्रदर्शन

Dussehra 2025:

Dussehra 2025: भोपाल/उज्जैन। दशहरे के मौके पर रावण दहन को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद गहराता जा रहा है। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “रावण पापी नहीं था, उसने माता सीता का अपहरण मोक्ष प्राप्ति के लिए किया था। अगर सीता हरण के कारण रावण का पुतला जलाया जाता है, तो द्रौपदी का चीरहरण करने वाले दुर्योधन और दुशासन का भी पुतला जलाया जाना चाहिए।” दशहरा मैदान पर विरोध पुजारी महासंघ और महाकाल मंदिर के पुजारियों सहित बड़ी संख्या में लोग दशहरा मैदान पहुंचे और रावण दहन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने काली मटकियां फोड़कर अपना विरोध जताया साथ ही रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस दौरान रावण के जयकारे भी लगाए गए। महेश पुजारी ने चेतावनी दी कि यदि रावण दहन पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन को देशव्यापी स्तर पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रावण दहन अब मनोरंजन का साधन बन गया है। इसे ब्राह्मण समाज के अस्तित्व व सम्मान पर चोट माना जा रहा है। पुजारी संघ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर रावण दहन पर रोक लगाने की मांग की गई है। उज्जैन में कई स्थानों पर रावण के गुणगान करते हुए पोस्टर भी लगाए गए हैं। “रावण का सीता हरण पाप नहीं था” – महेश पुजारी महेश पुजारी ने कहा कि रावण ने जानबूझकर सीता हरण किया था ताकि उनके परिवार को मोक्ष मिल सके। उन्होंने इसे पाप नहीं बल्कि मोक्ष का साधन बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि रावण का सीता हरण पाप था तो महाभारत में द्रौपदी का चीरहरण क्यों पाप नहीं माना गया। READ MORE : युवक-युवती ने 51 फीट ऊंचे रावण पुतले को आयोजन से पहले ही लगा दी आग…

MP Dussehra 2025 : युवक-युवती ने 51 फीट ऊंचे रावण पुतले को आयोजन से पहले ही लगा दी आग…

MP Dussehra 2025

MP Dussehra 2025 : भोपाल। दशहरे के दिन राजधानी भोपाल के आशिमा मॉल के पास बड़ा हंगामा हो गया। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एक युवक-युवती और एक अन्य साथी एसयूवी कार से दशहरा मैदान पहुंचे और वहां लगे 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों नशे की हालत में थे। घटना के वक्त कई लोग मॉर्निंग वॉक पर मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में आरोपी युवक-युवती साफ तौर पर पुतले को आग लगाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।(MP Dussehra 2025) घटना के बाद आयोजन समिति ने तुरंत नया पुतला तैयार करने का काम शुरू कर दिया। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि शाम को तय समय पर दशहरा कार्यक्रम और रावण दहन होगा। इस मौके पर सिंगर दीपिका और पीयूष अपनी प्रस्तुति देंगे। READ MORE : कजाकिस्तान में MP के खिलाड़ियों ने जीते 17 पदक, सीएम डॉ. मोहन ने दी10.81 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि