MP Dussehra: उज्जैन के इस गांव में दशहरे पर रावण दहन नहीं, होती है Ravana की पूजा

MP Dussehra: उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में दशहरे पर सामान्य रिवाज के विपरीत बड़नगर रोड स्थित चिकली गांव में रावण का दहन नहीं किया जाता। यहां दशहरे पर रावण की पूजा की जाती है। उन्हें भगवान शिव का परम भक्त माना जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह परंपरा काफी पुरानी है और उनके पूर्वज भी रावण की पूजा करते आए हैं। हालांकि इस परंपरा की शुरुआत कब और कैसे हुई, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है। आज भी ग्रामीण श्रद्धा के साथ रावण की प्रतिमा का पूजन करते हैं। दशहरे (MP Dussehra ) पर विशेष आयोजन चैत्र मास में आने वाले दशहरे को यहां बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान मेला लगता है और रात में पूरे गांव में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की सवारी निकाली जाती है। इसके बाद रावण की प्रतिमा का पूजन किया जाता है। READ MORE : कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में बड़ा बदलाव, तीन मिनट में जिले का विकास रोडमैप पेश करना होगा
Asian Shooting Championship: कजाकिस्तान में MP के खिलाड़ियों ने जीते 17 पदक, सीएम डॉ. मोहन ने दी10.81 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

Asian Shooting Championship: भोपाल। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने कजाकिस्तान में डंका बजाया। 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में एमपी के खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक जीते। इसमें 12 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। सीएम से मुलाकात पदक विजेता 9 खिलाड़ियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से कुल 10.81 लाख रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया (Asian Shooting Championship)। पदक विजेता खिलाड़ी के नाम ऐश्वर्य प्रताप सिंह (1 स्वर्ण, 1 रजत) आशी चौकसे (1 स्वर्ण) कुशाग्र सिंह राजावत (1 स्वर्ण) शमी उल्लाह खान (1 स्वर्ण) नीरू ढाडा (2 स्वर्ण) मानसी रघुवंशी (1 स्वर्ण, 1 रजत) ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया (1 कांस्य) सैय्यद अहयान अली (1 कांस्य) सूरज शर्मा (4 स्वर्ण, 1 रजत) प्रतियोगिता की जानकारी 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप 16 से 30 अगस्त 2025 तक कजाकिस्तान में सम्पन्न हुई। इसमें मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, भोपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक जीते। READ MORE : कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में बड़ा बदलाव, तीन मिनट में जिले का विकास रोडमैप पेश करना होगा
Collector-Commissioner Conference : कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में बड़ा बदलाव, तीन मिनट में जिले का विकास रोडमैप पेश करना होगा

Collector-Commissioner Conference : भोपाल। मध्यप्रदेश में 7 से 8 अक्टूबर को होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अधिकारी केवल तीन मिनट में अपने जिले के विकास का रोडमैप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के सामने पेश करेंगे। कॉन्फ्रेंस का नया पैटर्न कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर, सीएम और मुख्य सचिव को जिले के विकास की प्रगति बताने के साथ-साथ केंद्र और राज्य की योजनाओं पर प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी। अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा मुख्य सचिव करेंगे और मुख्यमंत्री (Collector-Commissioner Conference)भी अधिकारियों को रिव्यू देंगे। कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था, गुड गवर्नेन्स, राजस्व, आदिवासी क्षेत्र का विकास, पीएम आवास योजना और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की उपलब्धियों और कमियों पर चर्चा होगी। इसके अलावा आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ग्रुप डिस्कशन भी आयोजित किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस का आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। READ MORE : श्योपुर में चौकाने वाली घटना, मरणासन्न हालत में मिले घर के 4 सदस्य , ग्रामीण हुए हैरान
Sheopur News : श्योपुर में चौकाने वाली घटना, मरणासन्न हालत में मिले घर के 4 सदस्य , ग्रामीण हुए हैरान

Sheopur News : श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के वेनीपुरा गांव में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार सदस्य घर में मरणासन्न हालत में पाए गए। सभी को गंभीर स्थिति में ग्वालियर सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है। सुबह घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला। जब ग्रामीणों ने अंदर देखा, तो चारों सदस्य मरणासन्न अवस्था में पड़े थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चारों लोग किसी जहरीले पदार्थ या फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए होंगे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होश आने के बाद ही घटना का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। READ MORE : ‘जाको राखे साइयां’ की मिसाल…सीहोर में शख्स पर चढ़ा ट्रैक्टर, CCTV में कैद हुई घटना
Madhya Pradesh accident: ‘जाको राखे साइयां’ की मिसाल…सीहोर में शख्स पर चढ़ा ट्रैक्टर, CCTV में कैद हुई घटना

Madhya Pradesh accident: सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ कहावत को चरितार्थ कर दिया। यहां एक शख्स ट्रैक्टर के नीचे आ गया, लेकिन चमत्कारिक रूप से वह सुरक्षित बच निकला। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बता दें अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सीहोर जिले के ग्राम उलझावन का है। बुधवार की शाम एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर का अगला पहिया अचानक उस पर चढ़ गया। जैसे ही लोगों ने चीख-पुकार सुनी, ट्रैक्टर चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर के अगले पहिए के नीचे दबे शख्स को बाहर निकाला। हैरानी की बात यह रही कि इतने बड़े हादसे के बाद भी उस व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर चालक समय रहते ट्रैक्टर नहीं रोकता, तो पिछला पहिया भी उसके ऊपर चढ़ जाता और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, शख्स पूरी तरह सुरक्षित है और इस घटना को लोग ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं। READ MORE: भोपाल में दशहरा पर बदले रहेंगे ट्रैफिक के नियम, शाम 5 से रात 11 बजे तक कई रूट डायवर्ट
MP NEWS: भोपाल में दशहरा पर बदले रहेंगे ट्रैफिक के नियम, शाम 5 से रात 11 बजे तक कई रूट डायवर्ट

MP NEWS: भोपाल में दशहरा पर्व का आयोजन इस बार भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। शहर के 20 से अधिक मैदानों में रावण दहन कार्यक्रम होंगे। इनमें टीटी नगर दशहरा मैदान, बिट्टन मार्केट, कोलार रोड, एमवीएम, गोविंदपुरा, जंबूरी मैदान, बैरागढ़ और सलैया मैदान प्रमुख हैं। 20 से ज्यादा मैदानों में रावण दहन अशोका गार्डन, कोहेफिजा, गांधी नगर, हाउंसिंग बोर्ड और अयोध्या नगर समेत कई इलाकों में भी शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक रावण दहन के कार्यक्रम होंगे। भीड़ और वाहनों के दबाव को देखते हुए यातायात विभाग ने कई वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। प्रमुख ट्रैफिक डायवर्जन टीटी नगर मैदान : वाहन चालक बाणगंगा से रोशनपुरा और प्लेटिनम प्लाजा से जवाहर चौक की ओर जा सकेंगे। बंजारी मैदान: दानिश हिल्स जाने वाले वाहन सर्वधर्म चौराहा से अमरनाथ कॉलोनी होकर जाएंगे। बिट्टन मार्केट : यहां पार्किंग रोड पर होगी। इसलिए वाहन चालकों को राजीव गांधी चौराहा आने से बचना चाहिए। एमवीएम मैदान : वाहन रोशनपुरा, बाणगंगा, खटलापुरा से लिली टॉकीज की ओर जा सकेंगे। गोविंदपुरा मैदान : चेतक ब्रिज से अवधपुरी जाने वाले वाहन नर्मदा क्लब और कस्तूरबा स्कूल होकर जाएंगे। बैरागढ़ मैदान : मुख्य सड़क पर ट्रैफिक दबाव रहेगा। भोपाल से सीहोर जाने वाले वाहन लालघाटी, गांधी नगर और खजूरी बायपास मार्ग का उपयोग करेंगे। विजय रथ यात्रा का रूट श्रीराम विजय रथ यात्रा बांके बिहारी मंदिर (मारवाड़ी रोड) से शुरू होगी। यह यात्रा चिंतामन चौराहा, यूनानी सफाखाना, घोड़ा नक्कास, नादरा बस स्टैंड, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान पहुंचेगी। भारी वाहनों पर प्रतिबंध 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपात सेवाओं को छूट दी जाएगी। READ MORE: भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत
Bhopal News: भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बेरसिया थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी सहित 6 साल के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दर्शन कर लौट रहा था परिवार जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार हरि सिद्धि देवी मंदिर तरावली से दर्शन कर लौट रहा था। तभी करोंद क्षेत्र के पास कार चालक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। परिवार उत्तर प्रदेश के जालौन का रहने वाला था। भोपाल में किराए के कमरे में रहकर मजदूरी करता था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक बाइक सवार को करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। इस दौरान मृतक की पेंट की जेब में रखा मोबाइल फोन भी ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। (Bhopal News) पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है। READ MORE : ग्वालियर में फर्जी RTO गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
Gwalior News : ग्वालियर में फर्जी RTO गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

Gwalior News : ग्वालियर। पुलिस ने फर्जी आरटीओ गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग के सदस्य खुद को आरटीओ का दल बताकर हाईवे पर वसूली की तैयारी कर रहे थे। क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी टीआई और दो फर्जी कांस्टेबल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शॉप संचालक ने दी थी सूचना गैंग का मास्टरमाइंड शिवम चतुर्वेदी है। उसने ऑनलाइन शॉप संचालक पर दबाव डालकर फर्जी आईडी बनवाई थी। शॉप संचालक ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को दी, जिसके बाद पूरी गैंग पकड़ी गई। सभी आरोपी सागर के रहने वाले पुलिस की जांच में सामने आया कि शिवम खुद को टीआई बताता था। ( Gwalior News )उसके साथ पवन और नीरज कांस्टेबल बने हुए थे, जबकि रविंद्र ड्राइवर की भूमिका निभा रहा था। चारों आरोपी सागर जिले के रहने वाले हैं। शिवम ने पवन और नीरज को 40-40 हजार रुपए देकर फर्जी कांस्टेबल बनाया था। वहीं रविंद्र की कार को 55 हजार रुपए महीने पर किराए पर लिया गया था। READ MORE : ग्वालियर में तीन जगह होगा रावण दहन, फूलबाग में जलेगा 60 फीट का रावण, साथ होंगे मेघनाथ और कुंभकर्ण
Ravana Dahan : ग्वालियर में तीन जगह होगा रावण दहन, फूलबाग में जलेगा 60 फीट का रावण, साथ होंगे मेघनाथ और कुंभकर्ण

Ravana Dahan : ग्वालियर में गुरुवार को दशहरा के मौके पर तीन स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। सबसे बड़ा आयोजन फूलबाग मैदान में होगा। यहां 60 फीट ऊंचे रावण के साथ 55 फीट के मेघनाथ और 50 फीट के कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके अलावा थाटीपुर दशहरा मैदान और डीडी नगर रामलीला मैदान में भी रावण दहन होगा। फूलबाग में 79 साल पुरानी परंपरा (Ravana Dahan) फूलबाग में रावण दहन की परंपरा पिछले 79 साल से चल रही है। पहले यह आयोजन छत्री मैदान पर होता था। इसे बाद में फूलबाग मैदान में शिफ्ट किया गया। इस बार फूलबाग के साथ शताब्दीपुरम-डीडी नगर में भी 55 फीट ऊंचा रावण जलाया जाएगा। 15 दिन की मेहनत से बने पुतले पुतले बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले तैयार करने में 15 दिन लगे। 20 कारीगर दिन-रात काम कर रहे थे। तीनों पुतलों को बनाने में करीब 200 बांस, 50 किलो सूतली, 100 किलो मैदा, 200 किलो कागज और 2 किलो रंग का इस्तेमाल हुआ है। हर पुतले में करीब 30 हजार रुपए की आतिशबाजी लगाई गई है। कुल मिलाकर इन पुतलों को बनाने में लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए। भीड़ और सुरक्षा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था दशहरा पर बड़ी संख्या में लोग मैदान पहुंचेंगे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक और पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इंदरगंज की ओर से आने वाले वाहन नदीगेट और मोती तबेला होकर दूसरी ओर डायवर्ट किए जाएंगे। बहोडापुर से आने वाले वाहन शिंदे की छावनी से डायवर्ट होकर सेवा नगर और हजीरा की ओर जा सकेंगे। बस स्टैंड से इंदरगंज-बहोड़ापुर जाने वाले वाहन पुराने पुल और पड़ाव चौराहे से होकर जाएंगे। मुरार-थाटीपुर की ओर से आने वाले वाहन तानसेन तिराहे से डायवर्ट होकर सिटी सेंटर से गुजरेंगे। फूलबाग में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था लक्ष्मीबाई समाधि और लाल-बाल-पाल चिड़ियाघर के पास की गई है। डीडी नगर और थाटीपुर दशहरा मैदान में भी पार्किंग और डायवर्जन की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ और ट्रैफिक पर कंट्रोल रहे। READ MORE : ससुराल जा रहे युवक पर हमला, निजी अंग को नुकसान पहुंचाकर झाड़ियों में फेंका
Sensational incident in MP: ससुराल जा रहे युवक पर हमला, निजी अंग को नुकसान पहुंचाकर झाड़ियों में फेंका

Sensational incident in MP : नरसिंहपुर। जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 25 वर्षीय युवक बसंत पाली के साथ दिल दहला देने वाला अपराध किया गया। अपने ससुराल जा रहे बसंत को रास्ते में कुछ अज्ञात हमलावरों ने रोककर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। वहीं झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। क्या हुआ था? घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब बसंत गाडरवारा से काम खत्म कर हीरापुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था। रास्ते में एक हेलमेट पहने बाइक सवार ने उसे मदद के बहाने रोका। जैसे ही बसंत रुका, एक बोलेरो गाड़ी से कुछ बदमाश उतरे और उसे जबरन झाड़ियों में ले गए। वहां मारपीट करने के बाद चाकू से उसका गुप्तांग काट दिया गया (Sensational incident in MP)। घायल बसंत को परिजन सिविल अस्पताल गाडरवारा ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, युवक के शरीर पर किसी और तरह की चोट नहीं है, जिससे यह मामला यौन प्रतिशोध या यौन हमले से जुड़ा हो सकता है। एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।