Bigg Boss 19 Promo: ‘बिग बॉस 19’ के घर में फिर से ड्रामा देखने को मिला है। दूसरे हफ्ते का कैप्टन बनने के बाद खाने को लेकर हुई बहस ने कुंनिका को रुला दिया। वहीं अशनूर ने नेहल को डरा-धमकाकर घरवालों और फैंस को चौंका दिया।
Bigg Boss 19 के घर का ड्रामा
‘बिग बॉस 19’ के घर में अशनूर कौर और नेहल चुडासमा के बीच तीखी बहस देखने को मिली। अशनूर ने नेहल को सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्हें खरी-खरी सुनाई, जिससे घरवाले सन्न रह गए। वहीं, कुंनिका सदानंद और जीशान कादरी के बीच खाने को लेकर हुई बहस इतनी बढ़ गई कि कुंनिका फूट-फूटकर रोती नजर आईं।
एपिसोड में दिखेगा भरपूर ड्रामा
‘बिग बॉस 19’ के 5 सितंबर के एपिसोड में घरवालों के बीच काफी ड्रामा देखने को मिलेगा। नए प्रोमो में अशनूर नेहल को जमकर डांटते हुए नजर आ रही हैं। साफ तौर पर अपने अंदाज में जवाब देती सुनाई दे रही हैं। फैंस इस बहस के रोमांच के लिए उत्साहित हैं।
पूरियों पर मचा बवाल
इस बार खाने को लेकर घर में हलचल मची हुई है। पूरियां खत्म हो जाने के कारण घरवालों में नाराजगी देखने को मिली। कुंनिका बाथरूम एरिया में इस बात को लेकर बातचीत कर रही थीं, तभी गुस्से में जीशान बाथरूम से बाहर आते हैं और पूड़ियों को लेकर सवाल करने लगते हैं। इस पर कुंनिका ने साफ कहा कि बात यह नहीं है, बस पूरी खत्म हो गई।
जीशान की धमकी पर फूट-फूटकर रोईं कुंनिका
बाद में जीशान का गुस्सा बढ़ जाता है और वे तान्या का नाम लेकर कुंनिका को चेतावनी देने लगते हैं। इस तकरार के बाद कुंनिका आखों से आंसू पोछती नजर आती हैं। घर का माहौल और भी गर्म हो गया है। शुक्रवार का एपिसोड फैंस के लिए धमाल, ड्रामा और इमोशन से भरपूर रहने वाला है।