MP NEWS: निवेश को नए आयाम देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन आज कोलकाता दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वे उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात कर राज्य में संभावित निवेश अवसरों पर चर्चा करेंगे। खासतौर पर फूड प्रोसेसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में व्यावसायिक साझेदारी को लेकर वन-टू-वन बैठकें निर्धारित हैं।
साथ ही, कोलकाता में आयोजित इंटरएक्टिव सेशन में पीएम मित्रा पार्क की निवेश संभावनाओं को केंद्र में रखकर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
निवेश को प्रोत्साहन देने वाला शेड्यूल
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सुबह 9:30 बजे भोपाल से कोलकाता के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:40 बजे इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेंगे। इस दौरान वे निवेशकों के समक्ष राज्य की निवेश-उपयुक्त परियोजनाओं, इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स और प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाओं की जानकारी साझा करेंगे।
हाल ही में बनाई गई 18 नई निवेश नीतियों को खास तौर पर दिखाया जाएगा। इसके साथ ही ‘ईज ऑफ डुईंग बिजनेस’ यानी कारोबार को आसान बनाने के तहत राज्य सरकार द्वारा निवेशकों के लिए तैयार किया गया सरल, पारदर्शी और मददगार माहौल भी बताया जाएगा। साथ ही राज्य की मजबूत बुनियादी सुविधाओं (इन्फ्रास्ट्रक्चर) को भी अच्छी तरह से पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :https://chambalkichugli.com/rajiv-mishra-became-the-new-sp-of-ashoknagar-he-got-the-charge-of-balaghat-dig/