Chambalkichugli.com

Datia News: दतिया में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर

Shivpuri News

Datia News: दतिया में जिला अस्पताल के पीछे स्थित सेवढ़ा चुंगी बाईपास की ढलान पर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय नकुल सेन के रूप में हुई है, जो रिंग रोड स्थित भदौरिया की खिड़की का निवासी है और हेयर सैलून चलाता है। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है (Datia News)।

Read More: बोत्सवाना ने भारत को 8 चीते सौंपे, अगले माह कूनो आएंगे

ढलान पर नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

जहां दुर्घटना हुई वह सड़क सीधे जिला अस्पताल की बाउंड्री वॉल की ओर जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली बाइक को घसीटते हुए दीवार से जा टकराई। हादसे में बाइक ट्रॉली के नीचे फंस गई। बताया गया कि ट्रैक्टर चालक धान लेकर डबरा जा रहा था। टक्कर लगते ही वह वाहन वहीं छोड़कर भाग गया (Datia News)।

Read more: 36 साल की महिला के प्रेम में फसा युवक, मौत की चौंकाने वाली कहानी

इस ढलान पर पहले भी हो चुके हादसे

करीब कुछ महीने पहले इसी स्थान पर एक ई-वाहन अनियंत्रित होकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। इसके बाद प्रशासन ने यहां स्पीड ब्रेकर और लोहे की रेलिंग लगवाई थी, लेकिन इसके बावजूद हादसे थम नहीं रहे हैं(Datia News)।

पुलिस कर रही आरोपी ड्राइवर की तलाश

कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौके पर मिले वाहन नंबर के आधार पर चालक को जल्द हिरासत में लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच के अनुसार तेज रफ्तार और ढलान पर नियंत्रण खोना दुर्घटना का कारण माना जा रहा है (Datia News)।

Read More: ठंड में क्यों बढ़ते हैं pneumonia के केस? जानिए बचाव के लिए 11 जरूरी सावधानि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *