Asia Cup India UAE Playing 11: करीब एक महीने से ज्यादा के ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर मैदान में उतरने को तैयार है। पिछला मुकाबला 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के रूप में खेला गया था, जिसके बाद से टीम ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। अब टीम इंडिया टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप के मंच पर अपनी नई शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत का UAE के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
भारत और UAE दोनों ही एशिया कप के ग्रुप-ए में शामिल हैं। इस ग्रुप में पाकिस्तान और ओमान की टीमें भी खेल रही हैं। ग्रुप स्टेज के तहत सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। लीग राउंड के बाद अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान हासिल करने वाली टीमें सुपर-4 चरण में जगह बनाएंगी, जहां मुकाबला और भी रोमांचक हो जाएगा।
ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर सस्पेंस
भारतीय टीम के लिए इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग जोड़ी को लेकर है। पिछले कुछ महीनों से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन टी-20 टीम की ओपनिंग संभालते आ रहे हैं। हालांकि, एशिया कप की स्क्वॉड में शुभमन गिल की एंट्री से समीकरण बदल सकते हैं। माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा की जगह तो तय है क्योंकि उन्होंने लगातार ओपनर के तौर पर प्रदर्शन किया है।
अब सवाल ये है कि उनके जोड़ीदार संजू होंगे या शुभमन गिल। अगर टीम मैनेजमेंट गिल को ओपनिंग में उतारता है, तो संजू सैमसन को नंबर-3 पर खेलना होगा। ऐसे में तिलक वर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं नंबर-4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी लगभग तय मानी जा रही है।
विकेटकीपिंग स्लॉट पर टिकी नज़रें
भारतीय टीम के लिए दूसरा अहम सवाल विकेटकीपिंग को लेकर है। यदि संजू सैमसन प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी वही संभालेंगे। अगर उन्हें बाहर रखा जाता है, तो जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया जाएगा।
स्पिन तिकड़ी के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
अब तक की प्रैक्टिस से यह संकेत मिल रहे हैं कि भारत तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकता है। अक्षर पटेल का खेलना तय माना जा रहा है, जो ऑलराउंडर के रूप में भी अहम भूमिका निभाएंगे। उनके साथ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। उनके साथ युवा पेसर हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।
UAE के खिलाफ भारत का दबदबा
भारत और UAE के बीच टी-20 फॉर्मेट में अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है, जो 2016 एशिया कप में हुआ था। उस मैच में भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक तीन बार आमने-सामने आई हैं। हर बार भारत ने मुकाबला अपने नाम किया है। आंकड़े साफ इशारा करते हैं कि भारत का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन टी-20 में कोई भी टीम कभी भी चौंका सकती है।