40 GST will be Levied on IPL Tickets: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के टिकट अब पहले से महंगे होने वाले हैं। जीएसटी काउंसिल ने टिकटों पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसका सीधा असर दर्शकों की जेब पर पड़ेगा। 2026 से जब IPL का अगला सीजन खेला जाएगा, तब फैंस को स्टेडियम में जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए ज्यादा खर्च करना होगा।
फैंस की जेब पर बढ़ेगा बोझ
जीएसटी काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए IPL के टिकट पर टैक्स दर को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। इस बढ़ोतरी का सीधा असर क्रिकेट फैंस पर पड़ेगा। स्टेडियम जाकर मैच देखने वालों को अब टिकट के लिए पहले से कहीं ज्यादा कीमत चुकानी होगी। आने वाले सीजन में फैंस की जेब ढीली होना तय है। लाइव मैच का मज़ा लेना महंगा सौदा हो सकता है।
नए नियम के बाद IPL टिकटों की कीमत सीधी तौर पर बढ़ जाएगी। इससे पहले 1000 रुपये के टिकट पर 28% जीएसटी लगने के बाद कुल कीमत 1280 रुपये होती थी, लेकिन अब वही टिकट 1400 रुपये का पड़ेगा। यानी फैंस को 120 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। इसी तरह 500 रुपये का टिकट अब 700 रुपये और 2000 रुपये का टिकट 2800 रुपये में मिलेगा। IPL 2026 से यह बढ़ोतरी लागू होगी, जिससे स्टेडियम में जाकर मैच देखने का मज़ा और महंगा हो जाएगा।
फैंस की घट सकती है भीड़
IPL टिकट महंगे होने से स्टेडियम में फैंस की मौजूदगी पर असर पड़ सकता है। अब तक बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर जाकर मुकाबलों का मजा लेते रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई कीमतों के चलते उनकी संख्या में कमी आ सकती है। इसका सीधा असर IPL की लोकप्रियता पर भी दिखाई दे सकता है। वहीं मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों पर राहत दी गई है।
इनमें 500 रुपये तक के टिकट पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा और उससे अधिक कीमत वाले टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। इसके साथ ही सट्टेबाजी, जुए, लॉटरी, घुड़दौड़ और ऑनलाइन मनी गेमिंग पर भी 40 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया गया है।