Chambalkichugli.com

जबलपुर में गणेश पंडाल के पास मांस फेंकने की घटना, जानें पूरा मामला

गणेश पंडाल

Meat Thrown Near Ganesh Pandal In Jabalpur: जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र में गणेश पंडाल के पास मांस और कचरा फेंकने की घटना ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। घटना के सामने आने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

रजा चौक में मांस फेंकने की घटना

घटना 4 सितंबर की रात करीब 9:15 बजे की है, जब गणेश पंडाल के पास मांस और कचरा फेंकने की जानकारी पुलिस को मिली। जांच में सामने आया कि रजा चौक स्थित अली चिकन सेंटर से जुड़े तीन आरोपियों (अहफाज, फैजान और सरफराज) की इस घटना में संलिप्तता पाई गई। आधारताल पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। इनमें से अहफाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फैजान और सरफराज की तलाश जारी है।

पंडाल के पास फेंका मांस

श्री बाल गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी नीले रंग की पल्सर बाइक से नेता कॉलोनी स्थित गणेश पंडाल के पास पहुंचे। वहां मांस व चिकन सेंटर का कचरा फेंककर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद समिति ने आधारताल पुलिस को सूचना दी। 5 सितंबर की रात समिति के सदस्यों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News