Lokayukta action : मध्य प्रदेश में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मंडला में समिति प्रबंधक को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। वहीं झाबुआ में स्टेट बैंक के दो कर्मचारी मुद्रा लोन के बदले पैसे लेते हुए धराए गए।
किसान के लोन को पास कराने और कागजात की कमी पूरी करने के नाम पर आरोपी से पैसे की मांग की गई थी। इस शिकायत के आधार पर किसान ने लोकायुक्त में आवेदन दिया।
शिकायत मिलने के बाद आज लोकायुक्त की टीम ने बिंझिया चौराहा, मंडला में कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
झाबुआ में मुद्रा लोन पर रिश्वत का खुलासा
जिले के खवासा में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान स्टेट बैंक खवासा शाखा में पदस्थ दो कर्मचारियों को मुद्रा लोन के बदले 10-10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
किराना व्यवसायी पनकेश ने लोकायुक्त पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि चार लाख रुपये के मुद्रा लोन के एवज में उनसे 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टेट बैंक खवासा शाखा में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर और स्टोर कीपर को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 और बीएनएस 61(2) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।