Shilpa Shetty Raj Kundra Rs 60 Crore Cheating Case: मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों अक्सर विदेश यात्रा करते हैं। इसलिए जांच में कोई रुकावट न आए इसके लिए यह कदम उठाया गया है।
60 करोड़ का गबन
बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने 14 अगस्त को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में शिकायत दर्ज कराई। दीपक का आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कपल को कुल 60.48 करोड़ रुपए दिए, लेकिन यह रकम निजी खर्चों में खर्च कर दी गई।
शिल्पा शेट्टी कंपनी की बड़ी हिस्सेदार
दीपक कोठारी के मुताबिक, उनकी मुलाकात 2015 में एजेंट राजेश आर्या के जरिए शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से हुई। उस समय दोनों बेस्ट डील टीवी के डायरेक्टर थे और शिल्पा के पास कंपनी के 87% से ज्यादा शेयर थे। मीटिंग में तय हुआ कि दीपक उनकी कंपनी को लोन देंगे। कंपनी ने 75 करोड़ रुपए का लोन मांगा, जिस पर 12% सालाना ब्याज तय हुआ।
दीपक का आरोप है कि बाद में शिल्पा और राज ने उन्हें बताया कि लोन पर टैक्स की परेशानी आ सकती है। इसलिए इसे इन्वेस्टमेंट के रूप में दिखाया जाएगा और हर महीने रिटर्न दिया जाएगा।