Morena News: मुरैना। जौरा कस्बे के पुराने अस्पताल के पास भूसे से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रॉली में भरा भूसा पूरी तरह जल गया और आग टायरों तक पहुंच गई। सड़क किनारे लगी आग से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई (Morena News)।
स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर टायरों में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
Read More: ठंड में क्यों बढ़ते हैं pneumonia के केस? जानिए बचाव के लिए 11 जरूरी सावधानि
कैसे लगी आग?
पुराने सरकारी अस्पताल के पास एक किसान अपने पशुओं के लिए चारा लेकर आया था। तभी भूसा भरी ट्रॉली में अचानक आग लग गई। आग बहुत तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में भूसा राख हो गया (Morena News)।
स्थानीय लोगों का अनुमान है कि किसी राहगीर ने सिगरेट या बीड़ी बुझाकर ट्रॉली पर फेंक दी होगी, जिससे आग भड़की।
पुलिस का बयान
जौरा थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। ट्रॉली का कुछ हिस्सा जला है। कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया (Morena News)।
Read more: 36 साल की महिला के प्रेम में फसा युवक, मौत की चौंकाने वाली कहानी