Chambalkichugli.com

Morena News: आज मुरैना पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, ट्रैफिक प्लान जारी….

Morena News

Morena News: मुरैना। बागेश्वर धाम सरकार के प्रसिद्ध महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज दोपहर 2 बजे मुरैना जिले के जौरा कस्बे में पधारेंगे। वे कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित विशाल धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे।

पंडित शास्त्री करीब चार घंटे जौरा में रुकेंगे। इस दौरान वे माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जो ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा। वे यहां श्री बैकुंठ श्री कल्याण उत्सव का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन ॐ श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर परमार्थ न्यास के सहयोग से किया जा रहा है।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

धार्मिक आयोजन के मद्देनज़र मुरैना पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। कार्यक्रम स्थल और जौरा कस्बे के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
नूराबाद टेकरी से सबलगढ़, कैलारस और जौरा जाने वाले मार्गों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

कैलारस और सबलगढ़ की ओर जाने वालों को सिकरौदा नहर और देवगढ़ होते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा।
सबलगढ़ और कैलारस से मुरैना की ओर आने वाले यात्रियों को भी इसी वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया गया है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कई जगहों पर गाड़ियाँ खड़ी करने की व्यवस्था की:

1. सीएम राइज स्कूल, जौरा
2. शासकीय अस्पताल परिसर
3. स्टेडियम, जौरा
4. कांता पोल फैक्ट्री परिसर
5. पहाड़गढ़ रोड – कारस बाबा मंदिर के सामने
6. जेएन स्कूल के पास स्थित खुली भूमि

READ MORE: किसानों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 अक्टूबर से होगी सोयाबीन खरीदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News