Chambalkichugli.com

MP News: 11 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर दी जान, इस वजह से उठाया दर्दनाक कदम

MP News, Ashoknagar News, Child Suicide, 11 Year Old Suicide, Mental Health,

11 year old child suicide (MP News): अशोकनगर। जिले के चंदेरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 11 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा खेलने के दौरान डांटने से नाराज होकर बच्चे ने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

अब विस्तार से पढ़िए

चंदेरी में एक 11 वर्षीय बच्चे द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने सबको झकझोर दिया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, नईबस्ती वार्ड नंबर 19 निवासी विनोद अहिरवार ने बताया कि उनका बेटा विनय और उसके दोस्त राजा घर पर खेल रहे थे।

इस दौरान राजा को झगड़ा न करने की बात पर डांटा गया, जिससे नाराज होकर राजा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसने अपनी मां की चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

विनय द्वारा घटना की जानकारी देने पर विनोद अहिरवार तुरंत अपने बेटे के साथ घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी सुनीता ने राजा को चुन्नी से नीचे उतार लिया था। बिना समय गवाए वे तुरंत राजा को सिविल अस्पताल चंदेरी लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन राजा को बचाया नहीं जा सका। इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें :https://chambalkichugli.com/action-taken-after-the-video-of-the-line-attached-girl-went-viral-to-the-dancing-cop-ranjit-of-indore/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News