ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी टेनिस खिलाड़ी धनंजय दुबे ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन जापान में होने वाले डेफ ओलंपिक के लिए किया गया है। धनंजय 15 से 27 नवंबर तक टोक्यो में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने खेल का जौहर दिखाएंगे।
प्रदर्शन से मिला ओलंपिक का टिकट
अहमदाबाद में 20 से 27 अगस्त तक हुए ट्रायल में धनंजय दुबे ने बेहतरीन खेल दिखाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। इसी प्रदर्शन के दम पर उनका चयन डेफ ओलंपिक के लिए हुआ है। धनंजय मध्यप्रदेश के विक्रम अवार्ड से सम्मानित टेनिस खिलाड़ी हैं। इससे पहले वे साल 2022 में ब्राज़ील डेफ ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
खेल और नौकरी दोनों में संतुलन बना रहे धनंजय
धनंजय दुबे न केवल टेनिस कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि पेशेवर जीवन में भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वे वर्तमान में अहमदाबाद में आयकर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। हाल ही में 29 जनवरी को पुणे में आयोजित लॉन टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।
इसके अलावा 21-22 फरवरी को बेंगलुरु में हुई इंटर सर्विसेज प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मार्च में नेशनल चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने एक बार फिर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया।