इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए एक भीषण ट्रक हादसे ने जहां शहर को हिलाकर रख दिया, वहीं हादसे के बाद सामने आए एक वीडियो ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के प्रत्यक्षदर्शी को पुलिसकर्मी बेरहमी से पीट रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह घटना का चश्मदीद था और मौके पर मौजूद था। चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला
इस वीडियो में नजर आने वाला युवक हादसे को रोकने में नाकाम रही पुलिस पर सवाल उठा रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी गुस्से में आकर उस पर मुक्कों और लातों से हमला कर रहे हैं, जबकि आसपास घायल लोग दर्द से चीख रहे थे। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एयरपोर्ट रोड पर मौत का ट्रक
15 सितंबर को इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। भारी वाहनों की नो-एंट्री के बावजूद एक तेज रफ्तार ट्रक एयरपोर्ट रोड पर घुस आया। जांच में सामने आया कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
बेकाबू ट्रक ने सड़क पर चल रही करीब 10 से 15 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें कई राहगीर और बाइक सवार चपेट में आ गए। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सीएम ने की घायलों से मुलाकात
भयानक हादसे के बाद घायल लोगों को गीतांजलि, बाठिया और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के गुस्साए हुए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी, जिससे मौके पर भारी अफरातफरी मच गई। यह दर्दनाक घटना पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद इंदौर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि नो-एंट्री क्षेत्र में ट्रक के प्रवेश की घटना की सख्त जांच कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।