PM Modi Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर देशवासियों से एक नई आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने की भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, और इसकी नींव स्वदेशी उत्पादों पर टिकी होनी चाहिए।
‘जो भी खरीदें, उसमें हिंदुस्तान का पसीना होना चाहिए’
पीएम मोदी ने कहा, “जो भी खरीदें, उसमें किसी न किसी हिंदुस्तानी का पसीना होना चाहिए, उसमें देश की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विदेशी वस्तुओं की जगह देश में निर्मित चीजों को प्राथमिकता दें।
उन्होंने समझाया कि जब हम देशी सामान खरीदते हैं, तो पैसा देश में ही रहता है। इसी पैसे से सड़कें बनती हैं, योजनाएं चलती हैं और रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। यही देश के विकास की असली कुंजी है।
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि 22 सितंबर से देश में नई जीएसटी दरें लागू की जा रही हैं, जो खासकर घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
‘हर दुकान पर लगे स्वदेशी बोर्ड’ की अपील
उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि वे हर दुकान पर एक ऐसा बोर्ड लगवाएं, जिस पर साफ लिखा हो कि कौन-कौन से स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध हैं। इससे ग्राहक को जानकारी मिलेगी और स्वदेशी को खरीदने की प्रेरणा भी। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सभा में लोगों ने ‘गर्व से कहो, स्वदेशी हैं!’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया।