Madhya Pradesh reel video: मुरैना। मध्यप्रदेश में रीलबाज़ युवाओं का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सख्ती और कानूनी कार्रवाई के बावजूद ये युवा हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से रील्स बना रहे हैं।
ताज़ा मामला मुरैना जिले से सामने आया है, जहां एक युवक ने हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक बार फिर एक्शन में आ गई है…
बताया जा रहा है कि एक युवक ने हथियार और कारतूस के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वह खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है।
यह वायरल वीडियो मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान करने में जुट गई है। हालांकि, चंबल चुगली वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।