Chambalkichugli.com

ग्वालियर में पुलिस को देखकर पानी में कूदा युवक, 20 मिनट तक “लाश” बनकर तैरता रहा, VIDEO वायरल

लाश

Gwalior News: ग्वालियर में सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक एक बार फिर हदें पार कर गईं। वीरपुर बांध पर एक युवक ने खुद को “लाश” बनाकर पानी में 20 मिनट तक तैरते हुए वीडियो शूट कराया, जिससे वहां से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। बारिश के चलते पहले से ही ओवरफ्लो हो रहे इस बांध में हाल ही में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो चुकी है।

ऐसे में लोगों ने जब युवक को चित अवस्था में पानी में पड़े देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बाद में पता चला कि यह सब सिर्फ सोशल मीडिया रील के लिए किया गया था।

असलियत निकली चौंकाने वाली

सूचना मिलते ही गिरवाई थाना पुलिस जब मौके पर वीरपुर बांध पहुंची, तो वहां पहले से ही लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। सभी को लगा कि पानी में एक लाश पड़ी है, लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी पास पहुंचे, वो ‘लाश’ अचानक उठकर भागने लगी। यह नज़ारा देखकर लोग हक्का-बक्का रह गए।

पुलिस ने जब युवक को पकड़ा, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। वह महज एक इंस्टाग्राम रील के लिए खुद को मरा हुआ दिखा रहा था। युवक को थाने ले जाकर पहले सख्त फटकार लगाई गई। फिर समझाइश (काउंसलिंग) के बाद छोड़ दिया गया।

‘लाश’ समझकर जमा हो गई भीड़

गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि वीरपुर बांध में एक युवक की लाश पड़ी है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि एक युवक बांध के किनारे पानी में इस तरह पड़ा था कि उसका पूरा शरीर पानी में था।

केवल चेहरा ही थोड़ा बाहर नजर आ रहा था। दृश्य इतना वास्तविक लग रहा था कि आसपास मौजूद लोग उसे मृत समझ बैठे। कई राहगीर उसका वीडियो बना रहे थे, जब तक पुलिस ने मामले की असलियत सामने नहीं लाई।

रील बनाने के चक्कर में मरा हुआ बनने का नाटक

चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब एक युवक ने झील में लाश बनने की एक्टिंग कर लोगों और पुलिस को गुमराह कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि ठीक एक दिन पहले इसी स्थान पर एक युवक की डूबने से मौत हो चुकी थी, जिससे माहौल पहले से ही संवेदनशील था।

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि झील में एक युवक काफी देर से अचेत पड़ा है, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। बता दें पुलिस जैसे ही उसे बाहर निकालने लगी, युवक अचानक उठकर दौड़ने लगा। यह नज़ारा देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए और कई घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस ने युवक को दौड़कर पकड़ा और पूछताछ की, तब युवक की पहचान टिंकू (30), पुत्र कप्तान सिंह, निवासी आरोन के रूप में हुई। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रील बना रहा था ।

पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर आगे ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी। इसके साथ ही सोशल मीडिया के लिए खतरनाक स्टंट करने वालों को भी सतर्क रहने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News