Shivpuri News: शिवपुरी के करौंदी कॉलोनी में प्रेम विवाह विवाद ने बुधवार देर शाम गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले शिवा खटीक और उसके दो साथियों ने रिश्तेदारी पक्ष के संजीव परिहार और सचिन परिहार पर लाठी डंडों से हमला किया। मारपीट में सचिन परिहार गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें सिर में चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिजिकल थाना पुलिस ने शिकायत पर शिवा खटीक, मुकेश खटीक और राजवीर गुर्जर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
गुरुवार को युवती पूर्वी परिहार SP कार्यालय पहुंचीं । मायकेवालों पर लगातार परेशान करने और झूठे मामले दर्ज करवाने का आरोप लगाया। पूर्वी ने बताया कि उन्होंने 18 अगस्त 2025 को ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में शिवा खटीक से प्रेम विवाह किया था लेकिन परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा है (Shivpuri News) ।
Read More: ठंड में क्यों बढ़ते हैं pneumonia के केस? जानिए बचाव के लिए 11 जरूरी सावधानि
पूर्वी का कहना है कि उनके पिता और चाचा ने शराब के नशे में खुद को चोट पहुंचाई और पति शिवा के खिलाफ झूठा केस दर्ज करा दिया। युवती ने दावा किया कि थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और उन्हें सुरक्षा की जरूरत है क्योंकि किसी बड़ी घटना का खतरा है।
उन्होंने प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा और पति पर दर्ज मामला रद्द करने की मांग की है (Shivpuri News) ।
Read more: 36 साल की महिला के प्रेम में फसा युवक, मौत की चौंकाने वाली कहानी