Chambalkichugli.com

मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत, प्रेमी कासिम पर लव जिहाद के आरोप

Love Jihad Case

Love Jihad Case: भोपाल में एक उभरती हुई मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतका खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) की मौत के बाद उसके परिवार ने प्रेमी कासिम अहमद पर धोखाधड़ी, मारपीट और हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं। खुशबू के शरीर पर चोट और बेल्ट के निशान मिले हैं। खजूरी सड़क पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मॉडलिंग में सक्रिय थी खुशबू अहिरवार
मूल रूप से सागर जिले के मंडी बामोरा गांव की रहने वाली खुशबू पिछले तीन साल से भोपाल में रह रही थी। वह मॉडलिंग के साथ-साथ एक कैफे में काम करती थी। सोशल मीडिया पर ‘डायमंड गर्ल’ नाम से एक्टिव थी और उसके 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे।

Read more: इस एयरपोर्ट में खुलेगा Mahakal मंदिर का परमानेंट काउंटर, अब दर्शन की प्रक्रिया होगी आसान

कासिम ने ‘राहुल’ बनकर की थी दोस्ती
आरोपी कासिम अहमद (28) उज्जैन का रहने वाला है। उसने अपना नाम ‘राहुल’ बताकर खुशबू से तीन महीने पहले विदिशा के लटेरी में दोस्ती की थी। कासिम ने शादी और विदेश ले जाने का झांसा दिया। जब खुशबू को उसकी असली पहचान और धर्म का पता चला, तो उसने रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया।

उज्जैन ले जाकर की मारपीट

परिवार के अनुसार, कासिम ने उसे उज्जैन ले जाकर बुरी तरह पीटा। सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद वह बेहोश अवस्था में खुशबू को भोपाल के एक अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद खुशबू को मृत घोषित कर दिया।

Read more: बोत्सवाना से Kuno National Park में आएंगे 8 चीते, दक्षिण अफ्रीका से भी नई खेप की तैयारी

परिवार ने लगाया लव जिहाद का आरोप
मृतका की मां लक्ष्मी अहिरवार ने कहा कि कासिम ने पहचान छिपाकर बेटी को फंसाया और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया। परिवार का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है ।

पुलिस जांच में जुटी
खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया है। अधिकारी सीसीटीवी, कॉल डिटेल और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।

READ MORE: रिटायर्ड महिला अधिकारी के खाते से 3 लाख रुपए पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *