Chambalkichugli.com

RGPV में फिर हिंसा: NSUI नेता पर छात्र की पिटाई का आरोप, वायरल हुआ Video

RGPV में फिर हिंसा

RGPV violence incident: राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में दो दिन के भीतर दूसरी बार मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। इस बार एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें NSUI महासचिव पीयूष पवार और उनके साथियों पर एक छात्र द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया गया है।

छात्र का दावा है कि वह प्रदर्शन में शामिल होने से इनकार करने पर हमले का शिकार हुआ है, जिससे विश्वविद्यालय में बढ़ते तनाव और अस्थिरता की चिंता बढ़ गई है।

पीड़ित ने FIR दर्ज करने की मांग की

पीड़ित छात्र ने गांधीनगर थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। घटना के बाद छात्र में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। वहीं, सोमवार रात APG हॉस्टल में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों पर कपड़ा बांधकर हॉकी और रॉड से हमला करने की घटना ने कैंपस की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं विश्वविद्यालय में शांति और सुरक्षा के लिए चुनौती बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें :https://chambalkichugli.com/what-is-pm-mitra-park-know-the-full-details-of-the-foundation-stone-laying-ceremony-on-pm-modis-birthday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News