Chambalkichugli.com

Viral Video: पटवारी की हरकतों से भड़की महिला, कार्यालय में जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

पटवारी की हरकतों से भड़की महिला

Women Slapped Patwari: अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील में एक विवादित घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने पटवारी राजेश बैरवा को कार्यालय में थप्पड़ मार दिया। यह घटना हैदर गांव की लक्ष्मी अहिरवार से जुड़ी हुई है। इसका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं…

लक्ष्मी अहिरवार ने आरोप लगाया है कि पटवारी राजेश बैरवा ने उन्हें कार्यालय में बुलाकर उनका मोबाइल जबरन छीन लिया । उनके मोबाइल से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कॉल काट दी। इस व्यवहार से भड़की लक्ष्मी ने गुस्से में आकर पटवारी को जोरदार थप्पड़ मारा साथ ही उन पर कई गंभीर आरोप लगाए।

क्या है पूरा मामला

सरकारी काम निपटाने के लिए लगातार विभिन्न दफ्तरों का चक्कर काट-पीड़ित विधवा महिला काफी थक चुकी थी। अंततः उसने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज कराई। इस शिकायत को निपटाने के लिए संबंधित पटवारी को मामला सौंपा गया, जिसके बाद पटवारी ने महिला को अपने कार्यालय में बुलाया था।

विधवा महिला का आरोप है कि पटवारी ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज उनकी शिकायत को लेकर उन्हें कार्यालय में बुलाया। लेकिन शिकायत का समाधान करने की बजाय, उसने महिला का मोबाइल जब्त कर लिया और अपने हाथों से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को मोबाइल से हटा दिया। इस घटना से महिला बेहद नाराज और आगबबूला हो गई।

विधवा महिला ने पटवारी को थप्पड़ मारा

वायरल हो रहे वीडियो में लक्ष्मीबाई अहिरवार नामक विधवा महिला को ईसागढ़ तहसील के पटवारी राजेश बैरवा को थप्पड़ मारते हुए कैद किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में पटवारी पर जोरदार थप्पड़ जड़ रही है। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News