Chambalkichugli.com

फिटनेस टेस्ट के लिए भारत नहीं आए विराट कोहली, सवालों के घेरे में बोर्ड, जानिए क्या है पूरा मामला…

विराट कोहली

Virat Kohli : नेशनल क्रिकेट अकादमी में भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट दिया है, जिसे पास भी माना जा रहा है। हालांकि, इस दौरान विराट कोहली की गैरमौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वह टेस्ट के लिए भारत नहीं पहुंचे। टेस्ट स्कोर अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, जिससे पारदर्शिता को लेकर भी चर्चाएं हो रहीं हैं।

फिलहाल विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में समय बिता रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से विशेष अनुमति लेकर यूनाइटेड किंगडम में ही अपना फिटनेस टेस्ट देने की मंजूरी ली है। बता दें खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट दिया। वहीं कोहली को विदेश में टेस्ट देने की छूट मिली, जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

हालांकि विराट कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है, लेकिन उन्हें विदेश में टेस्ट देने की जो विशेष छूट मिली। क्रिकेट जगत में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या सभी खिलाड़ियों के लिए नियम एक जैसे हैं, या कुछ खास नामों को अलग सुविधाएं दी जा रही हैं। ऐसे में बीसीसीआई की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी बहस तेज़ होना तय है।

कोहली को मिली विशेष छूट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट दिए और सफलतापूर्वक पास भी किए, वहीं विराट कोहली ने यह टेस्ट लंदन में दिया। इस विशेष छूट को कुछ हलकों में भेदभाव के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि कोहली का टेस्ट बोर्ड की निगरानी में ही संपन्न हुआ था।

अधिकांश खिलाड़ियों ने दिया टेस्ट

भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने अपना फिटनेस टेस्ट पूरा कर लिया है। चोट के चलते कुछ खिलाड़ी अब तक टेस्ट नहीं दे पाए हैं। वहीं, भारत की टी20 टीम एशिया कप के लिए यूएई रवाना होने को तैयार है। गौरतलब है कि विराट कोहली इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

जल्द होगा पंत और जडेजा का टेस्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का फिटनेस टेस्ट इसी महीने प्रस्तावित है। खिलाड़ियों की फिटनेस का मूल्यांकन बेसिक स्ट्रेंथ टेस्ट और यो-यो टेस्ट स्कोर के आधार पर किया जा रहा है।

 कोहली को मिली विदेश में टेस्ट की अनुमति

रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने विदेश में फिटनेस टेस्ट कराने की अनुमति नहीं मांगी थी। कोहली को BCCI से इस संबंध में विशेष छूट दी गई थी। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या भविष्य में अन्य खिलाड़ियों को भी ऐसी ही छूट मिलेगी या यह फैसला केवल विशिष्ट खिलाड़ियों तक ही सीमित रहेगा।

यह भी पढ़ें : https://chambalkichugli.com/mitchell-starc-took-retirement-from-t20-international-cricket-in-2024-know-the-real-reason-for-this/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News