Chambalkichugli.com

ग्वालियर वाले घर को बताया था महल, सच्चाई सामने आते ही Tanya Mittal हुईं ट्रोल

तान्या मित्तल

ग्वालियर | सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal)  इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। शो में उनकी गेम स्ट्रैटेजी के साथ-साथ उनके शाही लाइफस्टाइल के दावे भी दर्शकों के बीच चर्चा का कारण बने हुए हैं। तान्या ने घर के अंदर अपनी अमीरी और रहन-सहन को लेकर ऐसे दावे किए हैं, जिन्हें लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी सच्चाई जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

तान्या के दावों पर ग्वालियर के इंफ्लुएंसर्स का तंज

बिग बॉस 19 में एंट्री के दौरान तान्या मित्तल ने अपने ग्वालियर स्थित घर को “महल” और “स्वर्ग” से भी बेहतर बताया था। उन्होंने यहां तक दावा किया कि उनके घर के आगे 7 स्टार होटल भी छोटे लगते हैं।

तान्या की इस शाही बयानबाज़ी ने दर्शकों का ध्यान तो खींचा, लेकिन जब असलियत सामने आई तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स सक्रिय हो गए। ग्वालियर के कुछ स्थानीय इंफ्लुएंसर्स ने भी उनके घर को दिखाते हुए तंज कसे हैं। उनके दावों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया ड्रामा करार दिया।

रियलिटी दिखाने सिटी सेंटर तक पहुंचे क्रिएटर्स

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल द्वारा अपने घर को “महल” बताने के बाद अब यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया क्रिएटर्स ग्वालियर के सिटी सेंटर, साइड नंबर-1 स्थित उनके घर पर पहुंचने लगे हैं।

दो मंजिला साधारण घर को दिखाते हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा जा रहा है … “यही है बिग बॉस की तान्या मित्तल का महल।” इस ट्रेंड के चलते तान्या सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं। उनकी ‘रॉयल इमेज’ पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ट्रोलिंग के बीच बढ़ी तान्या की फैन फॉलोइंग

बिग बॉस में किए गए बयानों को लेकर तान्या मित्तल जहां एक ओर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं। कोई उन्हें ‘बड़बोला’ कहकर मज़ाक बना रहा है, तो किसी को उनकी आत्मविश्वास से भरी पर्सनालिटी पसंद आ रही है।

दिलचस्प बात ये है कि इस विवाद के बीच तान्या की फैन फॉलोइंग में भी तेजी से इज़ाफा हुआ है।

 दावा था महल जैसा घर, हकीकत में निकला दो मंजिला मकान

बिग बॉस के मंच पर तान्या मित्तल ने अपने ग्वालियर स्थित घर को “महल” और “स्वर्ग” जैसा बताया था, लेकिन जब एक मीडिया संस्थान उनकी सिटी सेंटर, साइड नंबर-1 स्थित संपत्ति पर पहुंचा, तो हकीकत कुछ और ही सामने आई। तान्या का घर एक साधारण दो मंजिला मकान निकला।

इस घर का एक हिस्सा किसी बैंक या दुकान को किराए पर दिया गया है, जबकि शेष हिस्से में उनका परिवार निवास करता है। न तो घर की बनावट में कोई शाही झलक दिखी और न ही कोई ऐसा एलीट इंफ्रास्ट्रक्चर जो उसे “महल” जैसा साबित करे।

दावा था हर फ्लोर पर नौकरों की मौजूदगी

शो के दौरान तान्या मित्तल ने दावा किया था कि उनके घर के हर फ्लोर पर नौकर तैनात रहते हैं। उनका लाइफस्टाइल पूरी तरह से रॉयल है। हालांकि पड़ताल में सामने आया कि पूरे घर में केवल एक घरेलू कर्मचारी मिला, जो सामान्य घरेलू कामों में उनकी मदद करता है। इस दावे और हकीकत के बीच के फर्क को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से बहस छिड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News