Chambalkichugli.com

आज राष्ट्रीय हिंदी अलंकरण सम्मान समारोह, CM डॉ. मोहन यादव करेंगे प्रख्यात साहित्यकारों व विद्वानों को सम्मानित

MP सरकार

National Hindi Decoration Award Ceremony: भोपाल। रविन्द्र भवन स्थित हंसध्वनि सभागार में आज, 15 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी अलंकरण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देशभर से चयनित प्रतिष्ठित साहित्यकारों, शोधकर्ताओं और मनीषियों को सम्मानित करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट विभूतियों को अलंकृत करने के साथ-साथ नए साहित्यिक प्रकाशनों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही ‘Be Indian, Buy Indian हमारी लक्ष्मी हमारे पास’ जैसे जनजागरूकता अभियान की भी औपचारिक शुरुआत होगी।

शाम 4 बजे से होगा आयोजन

समारोह का शुभारंभ शाम 4 बजे से किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण साहित्यिक कृतियों का विमोचन भी किया जाएगा।

इन प्रकाशनों में भारतीय भाषा आलोक, समाज की भाषा का संकल्प, भोजपुरी प्रतिभाएं, शिवगीता, अवधूतगीता, श्रीकृष्ण चरित्र और श्रीराधा: द्वापर युग की महानायिका जैसे विशिष्ट ग्रंथ शामिल हैं, जो भारतीय भाषाई और सांस्कृतिक विरासत को नई दिशा प्रदान करेंगे।

विक्रमोत्सव 2025 को अंतरराष्ट्रीय पहचान

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ‘विक्रमोत्सव 2025’ के आयोजन के लिए एक विशेष अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह गोल्ड अवॉर्ड एशिया के शासकीय समारोहों की विशेष श्रेणी में WOW अवॉर्ड एशिया की टीम द्वारा भेंट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : https://chambalkichugli.com/police-registered-a-case-when-firing-video-went-viral-in-two-sides-regarding-land-possession/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News