Chambalkichugli.com

MP Controversial Video: ‘माफिया बनो, गांजा बेचो’…. जूनियर डॉक्टर ने छात्रों को दी अनोखी सलाह, अस्पताल परिसर में हुआ बवाल

MP Controversial Video

MP Controversial Video : छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में तैनात एक ट्रेनी डॉक्टर का विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मेडिकल सर्टिफिकेट (MLC) के लिए पहुंचे छात्रों को माफिया बनने और नशा बेचने जैसी आपत्तिजनक सलाह देता नजर आ रहा है।

वीडियो में डॉक्टर यह कहते सुना गया कि “डॉक्टर बनकर कुछ नहीं होगा, माफिया बनो, चरस-गांजा बेचो, करोड़ों कमाओ और फिर चुनाव लड़ो।” इस बयान के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

दरअसल, मामला छिंदवाड़ा जिला अस्पताल का है, जहां ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे के पास कुछ छात्र मेडिकल लीगल केस (MLC) के लिए पहुंचे थे। बातचीत के दौरान डॉक्टर दुबे ने छात्रों से पूछा कि वे आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं। जब एक छात्र ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, तो डॉक्टर ने बेहद असंवेदनशील और चौंकाने वाली टिप्पणी कर दी, जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

छात्रों को दी गई आपत्तिजनक सलाह

ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह छात्रों से बेहद आपत्तिजनक और गैर-जिम्मेदाराना बातें करते नजर आ रहे हैं। डॉक्टर दुबे छात्रों से कहते हैं, “इतने डॉक्टर बनकर क्या करोगे? इधर एक पोस्ट खाली नहीं है। इससे अच्छा है माफिया बनो, चरस-गांजा बेचो। पैसा का पैसा है, फिर दुनिया तुम्हारे पीछे काम करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “थोड़ा पैसा कमाकर नेता बन जाओ। 6-8 महीने में 30-40 करोड़ अंदर कर लो, फिर विधायक या पार्षद का चुनाव लड़ो। आगे सिर्फ पैसा ही पैसा मिलेगा।”

डॉक्टर सानिध्य दुबे के बयान का वीडियो अस्पताल में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों ने डॉक्टर दुबे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एक जिम्मेदार पद पर बैठकर इस तरह की बातें करना निंदनीय है। वीडियो हमारे संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।”

यह भी पढ़ें : शिवपुरी में पान मसाला की वजह से गई युवक की जान, जानिए पूरा मामला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News