Chambalkichugli.com

Love Jihad: ‘लव जिहाद का कातिल आशियाना’….गरबा पंडाल में दिखे हिंदू बेटी बचाओ पोस्टर्स

Love Jihad

Love Jihad: इंदौर। नवरात्रि के रंगों और गरबा की रौनक के बीच इंदौर का एक पंडाल इस बार सामाजिक संदेश दे रहा है। ‘हिंदू बेटी बचाओ अभियान’ के तहत बनाए गए इस गरबा पंडाल को ‘लव जिहाद का कातिल आशियाना’ नाम दिया गया है, जहां प्रतीकात्मक झांकियों और पोस्टरों के जरिए लव जिहाद को लेकर चेतावनी दी जा रही है।

बता दें पंडाल में फ्रिज और सूटकेस जैसे प्रतीकों के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे कुछ मामलों में हिंदू लड़कियों का जीवन ठहर सा जाता है या वे गुमनाम अंधकार में खो जाती हैं।

इंदौर के इस विशेष गरबा पंडाल की सबसे खास बात यह है कि इसमें प्रतीकात्मक झांकियों के साथ चेतावनी भरे पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है…‘बेटी को बचाओ, लव जिहाद से सावधान।’ इस पंडाल का नाम ‘लाडो’ रखा गया है।

आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि यह अभियान हाल ही में इंदौर में गरबा आयोजनों के दौरान सामने आए लव जिहाद के कथित मामलों से प्रेरित है।

हिंदू संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा, “गरबा की रंगीनियों पर लव जिहाद का काला साया न पड़े, इसी उद्देश्य से हमने यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया है। माता-पिता को सतर्क करना जरूरी है, वरना बेटियां भी फ्रिज की तरह ठंडी और खामोश हो जाएंगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News