Chambalkichugli.com

Jabalpur News: कन्या भोज की आड़ में तंत्र-मंत्र की काली करतूत, बच्चियों को नींबू के घेरे में बैठाया, शराब चढ़ाई…..

Jabalpur NewsJabalpur News

Jabalpur News: मध्य प्रदेश। जबलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कन्या भोज की आड़ में तंत्र-मंत्र की काली क्रियाएं की गईं। यह घटना रांझी थाना क्षेत्र के बिलपुरा इलाके की है, जहां एक महिला ने मासूम बच्चियों को कन्या भोजन के बहाने घर बुलाकर अंधविश्वास से भरी गतिविधियों में शामिल किया।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, भारती गुप्ता नामक महिला ने आसपास की कुछ बच्चियों को अपने घर कन्या भोज के लिए आमंत्रित किया। जैसे ही बच्चियां वहां पहुंचीं, माहौल देखकर वह घबरा गईं। महिला ने बच्चियों को नींबू का घेरा बनाकर बैठाया। बीच में डॉल (गुड़िया) रखकर अजीबो-गरीब तंत्र-मंत्र की क्रियाएं शुरू कर दीं।

महिला ने नींबू और शराब चढ़ाकर पूजा शुरू की। कुछ उल्टी-सीधी मंत्रोच्चारण भी किए गए। ये सब देखकर बच्चियां डर के मारे वहां से भागकर अपने घर पहुंच गईं।

बच्ची ने खुद सुनाई आपबीती 

“आंटी ने कन्या भोज के लिए बुलाया था। वहां घेरा बनाकर बैठा दिया, फिर नींबू और शराब डाली गई। वो कुछ मंत्र पढ़ने लगीं। हमें बहुत डर लगने लगा, तो हम सब वहां से भाग गए।”

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस हरकत में आई। नेहा चौधरी नामक महिला की शिकायत पर पुलिस ने भारती गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

“हमें नेहा चौधरी की ओर से शिकायत मिली है कि भारती गुप्ता ने कन्या भोज के नाम पर बच्चियों से तंत्र-मंत्र की क्रिया करवाई। नींबू और शराब का इस्तेमाल हुआ। हमने मामला दर्ज कर लिया है..,.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News