Chambalkichugli.com

GWALIOR CHAIN SNATCHING : ग्वालियर के साईं मंदिर में चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात

GWALIOR CHAIN SNATCHING :

GWALIOR CHAIN SNATCHING : ग्वालियर। शहर के साईं बाबा मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। बता दें कि आरोपित महिलाओं ने भीड़ का फायदा उठाकर बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।

दर्शन के दौरान हुई चोरी

गणपति बिहार कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय निर्मला शर्मा, पत्नी राजेंद्र कुमार शर्मा, 1 जनवरी को दोपहर करीब 2:15 बजे साईं बाबा मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। लाइन में लगकर दर्शन करने के बाद वह घर लौटीं, तब उन्हें अपने गले से 14 ग्राम सोने की चेन गायब होने का पता चला। घर पर काफी तलाश के बाद भी चेन नहीं मिली, जिसके बाद शुक्रवार रात वह अपने पति के साथ पड़ाव थाना पहुंचीं और चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

GWALIOR CHAIN SNATCHING
GWALIOR CHAIN SNATCHING 

शॉल डालकर ध्यान भटकाया, दूसरी महिला ने निकाली चेन

शिकायत के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों की जांच की। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दर्शन के दौरान एक महिला बुजुर्ग के ऊपर शॉल/दुपट्टा डालकर ध्यान भटकाती है, जबकि दूसरी महिला उसी आड़ में उनके गले से सोने की चेन निकाल लेती है। दोनों महिलाएं कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर भीड़ में गायब हो जाती हैं।

MP COLD WAVE : ठंड से कांपा ग्वालियर–चंबल, घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

पुलिस कर रही तलाश

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपित महिलाओं की पहचान शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों और मंदिर में आने-जाने वाले संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *