Chambalkichugli.com

GWALIOR CRIMES : ग्वालियर में रेस्टोरेंट संचालक से साइबर फ्रॉड, चार दिन बाद खाते से निकले 99,850 रुपए

GWALIOR CYBER CRIME

GWALIOR CRIMES : ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक बार फिर नया तरीका अपनाकर रेस्टोरेंट संचालक को निशाना बनाया। आरटीओ के नाम से भेजी गई एम-परिवहन ई-चालान की APK फाइल। फाइल खोलते ही मोबाइल हैक हो गया और कुछ दिन बाद बैंक खाते से 99,850 रुपए निकाल लिए गए।

MORENA CRIMES: मुरैना में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त: एक ही दुकान में आठवीं बार चोरी

व्हाट्सऐप पर आई फर्जी APK फाइल

न्यू ग्रेसिम विहार कॉलोनी में रहने वाले 39 वर्षीय शैलेन्द्र बैस ‘राधव’ रेस्टोरेंट के संचालक हैं। 25 नवंबर को उनके व्हाट्सऐप पर आरटीओ के नाम से एम-परिवहन ई-चालान की APK फाइल आई, जिसमें उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिखा था। फाइल खोलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया।

GWALIOR CRIME
GWALIOR CYBER CRIME

दतिया दर्शन के दौरान निकले खाते से पैसे

चार दिन बाद शैलेन्द्र बैस दतिया के पीतांबरा पीठ दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय उनके मोबाइल पर दो मैसेज आए, जिसमें खाते से 49,950 और 49,900 रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली।

खाता ब्लॉक कराई, थाने में शिकायत

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत ICICI बैंक पहुंचकर खाता ब्लॉक कराया और ई-जीरो पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। बाद में हजीरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया।

GWALIOR TOURNAMENT : झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के लिए ‘गुदड़ी का लाल’ टूर्नामेंट, 8 टीमों ने दिखाई प्रतिभा

पुलिस की अपील: रहें सतर्क

सीएसपी रोबिन जैन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या APK फाइल को न खोलें, क्योंकि इसके जरिए मोबाइल हैक कर बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *